-
Rajesh Khanna Mumtaz: मुमताज 60-70 के दशक की बेहद सफल अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी तो फिल्म हिट होने की गारंटी मानी जाती थी। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ हमेशा चर्चा में रही।
-
मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ दर्जनों फिल्मों में काम किया। ज्यादातर सुपरहिट रहीं। दो रास्ते, रोटी, आपकी कसम, सफर जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी ने जनता का खूब प्यार पाया।
-
मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना उन्हें मोटी बुलाते थे। दरअसल रोटी फिल्म के एक सीन के लिए राजेश खन्ना को मुमताज को गोद में उठाकर बर्फ पर चलना था। मुमताज काफी भारी थीं। राजेश खन्ना ने वो सीन तो ठीक से दे दिया लेकिन उसके बाद से वह मुमताज को मोटी कहने लगे।
-
वहीं मुमताज खुद को राजेश खन्ना की चमची कहती थीं। मुमताज ने खुद बताया था कि काका के साथ उनकी केमिस्ट्री देखते हुए लोग कहने लगे थे कि ये तो राजेश खन्ना की चमची है। ऐसे लोगों का मजाक उड़ाने के लिए मुमताज खुद को राजेश खन्ना की चमची कहने लगीं।
-
मुमताज का नाम यूं तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन एक जमाने में जाने-माने डायरेक्टर यश चोपड़ा मुमताज से शादी करना चाहते थे।
-
यश चोपड़ा के भाई बी आर चोपड़ा शादी का रिश्ता लेकर मुमताज के घर भी पहुंचे थे। लेकिन घरवालों ने ये कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि अभी मुमताज का करियर पीक पर है, ऐसे में शादी करना ठीक नहीं होगा।
-
-