-
Rajesh Khanna MIL Betty kapadia: राजेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थी। दोनों की शादी साल 1973 में हुई थी। हालांकि शादी के करीब 10 साल बाद डिंपल कपाड़िया बिना तलाक (Divorce) दिये राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। पति से अलग होने के बाद डिंपल अपनी मां के यहां चली गई थीं। आइए जानें कौन थीं राजेश खन्ना की सास:
-
डिंपल कपाड़िया की मां का नाम बेट्टी कपाड़िया था। 30 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-secrets-when-jaya-bachchan-coactor-asks-akshay-mil-dimple-kapadia-only-one-question-before-divorce-marriage-relationship/1698538/">बुरी तरह टूट चुके थे राजेश खन्ना, पत्नी डिंपल कपाड़िया से पूछते बस एक बात और फिर चुप हो जाते</a> )
-
बेट्टी कपाड़िया की शादी चुन्नी भाई कपाड़िया से हुई थी। चुन्नी भाई बड़े बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर थे।
-
बेट्टी कपाड़िया ने चाप बच्चे को जन्म दिया था। इनमें डिंपल कपाड़िया के अलावा सिंपल कपाड़िया, रीम कपाड़िया और मुन्ना कपाड़िया शामिल हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dimple-kapadia-husband-serve-labour-at-his-bunglow-know-interesting-story-of-mumtaz-friend/1698314/">जब अपने बंगले पर मजदूर को नशा करता देख राजेश खन्ना ने उठाया ऐसा कदम, हैरान रह गए थे सब</a> )
-
बेट्टी कपाड़िया से राजेश खन्ना की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। सास होने के साथ ही बेट्टी राजेश खन्ना की फैन भी हुआ करती थीं।
-
राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार भी ट्विंकल की नानी बेट्टी कपाड़िया के काफी क्लोज थे।
-
बता दें कि शादी के बाद मनमुटाव होने के कारण डिंपल कपाड़िया ने दोनों बेटियों के साथ राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-dimple-kapadia-relationship-know-all-about-secret-bonding-between-amitabh-bachchan-and-mulayam-singh-close-aide-with-akshay-kumar-mil-and-rajesh-khanna-wife-dimple/1697647/">अमिताभ के घर हुई थी पहली मुलाकात, राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया से ऐसे थे अमर सिंह के संबंध</a> )
-
Photos: Social Media