-
Rajesh Khanna Kamal Hassan Relationship: राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े तमाम किस्से औऱ कहानियां आज भी सुने सुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना एक खास टोपी के लिए जिद पर अड़ गए। बाद में वह टोपी कमल हासन चेन्नई से लेकर मुंबई पहुंचे थे।
-
राजेश खन्ना ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया था।
-
इसमें कमल हासन की कई फिल्में भी शामिल थी जिनकी सफल हिंदी रीमेक में राजेश खन्ना ने शानदार अभिनय किया।
-
कमल हासन हमेशा से राजेश खन्ना के बड़े फैन रहे हैं। राजेश खन्ना भी उन्हें अपना छोटा भाई मानते थे।
-
कमल हासन की एक फिल्म के हिंदी रीमेक रेड रोज में राजेश खन्ना नेगेटिव शेड में नजर आए थे।
-
इस फिल्म में राजेश खन्ना ने जो टोपी पहनी थी वो काफी चर्चा में रही थी। इससे जुड़ा एक किस्सा खुद कमल हासन ने बताया था।
-
साउथ के डायरेक्टर भारती राजा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी।
-
फिल्म का जब मुहूर्त होना था तब उससे ठीक एक दिन पहले राजेश खन्ना ने कमल हासन को फोन किया और उनसे कहा कि उन्होंने सिगप्पू रोजाकल में जो टोपी पहनी थी वो भिजवा दें। दरअसल राजेश खन्ना सिगाप्पू रोजाकल के रीमेक रेड रोज के मुहूर्त पर वही कैप लगाना चाहते थे जो कमल हासन ने उस फिल्म में पहनी थी।
-
कमल हासन ने बताया कि उन दिनों कोरियर सर्विसेज नहीं थीं। ये तय हुआ कि एक शख्स टोपी लेकर जाएगा और राजेश खन्ना को देगा।
-
राजेश खन्ना एक बार को तो राजी हो गए लेकिन इपर उन्होंने कुछ सोचा और कमल हासन से कहा कि क्यों ना तुम ही टोपी लेकर आ जाओ। कमल हासन ने मना किया पर 'काका' माने नहीं।
-
रातों रात कमल हासन ने वो टोपी ली और चेन्नई से मुंबई की उड़ान भरी। अगले दिन उसी टोपी में राजेश खन्ना ने रेड रोज का मुहूर्त किया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dharmendra-friend-amitabh-bachchan-give-food-to-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-after-her-husband-death/1686885/">राजेश खन्ना की मौत के बाद अमिताभ के घर से जाता था डिंपल के लिए खाना, यूं निभाई थी दोस्ती</a>
-
ये तस्वीर रेड रोज के मुहूर्त की ही है। तब राजेश खन्ना ने कमल हासन को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा था कि इनसे मिलिए ये हैं बॉलीवुड के नए सुपरस्टार।
-
बता दें कि राजेश खन्ना और कमल हासन के बीच कमाल की बॉन्डिंग थी। दोनों के बीच इतने अच्छे संबंध थे कि राजेश खन्ना उनसे ऐसी बातें भी कह डालते थे जो उन्होंने कभी किसी से नहीं कही।
-
कमल हासन ने बताया था कि राजेश खन्ना ने एक बार उनसे कहा था कि लोग भले उन्हें काका कहकर पुकारते हैं लेकिन उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं।
-
कमल हासन के मुताबिक इसी कारण से उन्होंने कभी राजेश खन्ना को काका कहकर नहीं पुकारा।
-
Photos: Social Media