-

Rajesh Khanna Stardom: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का ऐसा जलवा ता कि एक समय उनकी मौजूदगी फिल्म हिट होने की गारंटी होती थी। राजेश खन्ना ने एक के बाद एक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देकर सबको हैरान कर दिया था। हर कोई राजेश खन्ना के साथ काम करना चाहता था। एक बार एक मशहूर अभिनेत्री ने राजेश खन्ना के साथ काम करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसे फिल्म में काका की बहन का किरदार दिया जा रहा था।
-
पूरा मामला साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म आवाज का है। फिल्म बनाई थी शक्ति सामंत ने। फिल्म में राजेश खन्ना के साथ जया प्रदा मुख्य भूमिका में थीं।
-
शक्ति सामंत जब यह फिल्म बना रहे थे तब वह इसमें पूनम ढिल्लन को लेना चाहते थे। लेकिन जो किरदार उनके लिए तय हुआ था वो राजेश खन्ना की बहन का था।
-
रोल सुनते ही पूनम ढिल्लन ने इनकार कर दिया। उन्होंने कह दिया कि अगर मुझे देना है तो राजेश खन्ना की पत्नी या प्रेमिका का रोल दीजिए। पर्दे पर उनकी बहन कौन बनना चाहेगा।
-
पूनम ढिल्लन के इनकार के बाद शक्ति सामंत ने उस रोल के लिए सुप्रिया पाठक को फाइनलाइज किया। सुप्रिया पाठक रिश्ते में नसीरुद्दीन शाह की साली लगती हैं।
-
दरअसल राजेश खन्ना को किंग ऑफ रोमांस बी कहा जाता था। उनके साथ लगभग सारी अभिनेत्रियां रोमांटिक जोड़ी में पर्दे पर दिखना चाहती थीं। ऐसे में पूनम ढिल्लन जैसी बड़ी एक्ट्रेस का फिल्म में उनकी बहन बनने से इनकार करना लोगों को जायज लगा था।
-
Photos: Social Media