-

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। एक के बाद एक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी राजेश खन्ना के नाम दर्ज है। 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना ने अंतिम सासं ली थी। वह कैंसर से पीड़ित थे। अपने पीछे वह पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और दो बेटियों को छोड़ गए। ये कम लोग ही जानते होंगे कि राजेश खन्ना को अपने निधन से पहले ही आभास हो गया था कि अब वह मरने वाले हैं।
-
राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी सांस तक रहने वाले उनके दोस्त भूपेश रसीन ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना ने उनसे पहले ही बता दिया था कि अब वह मरने वाले हैं।
-
बकौल रसीन, राजेश खन्ना को जब कैंसर डायग्नोज हुआ तब उन्होंने उनकी सिगरेट और शराब छुड़ाने की बहत कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। रसीन के मुताबिक काका ने जीने की इच्छा छोड़ दी थी।
-
राजेश खन्ना ने अपना आखिरी जन्मदिन अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के साथ गोवा में मनाया था। दरअसल ट्विंकल औऱ राजेश खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता था।
-
साल 2011 में जब जन्मदिन मना राजेश खन्ना गोवा से लौट रहे थे तभी उन्होंने कह दिया था कि ये मेरा आखिरी जन्मदिन था। लेकिन ये सब बहुत जल्दी हो रहा है।
-
अपनी अंतिम सांस लेने से 20 दिन पहले राजेश खन्ना ने अपनी फैमिली को कह दिया था, 'मैं जानता हूं, दवाइयां अपना काम नहीं कर रही हैं। लगता है मेरा टाइम आ गया है।'
-
अपनी मौत को लकेर राजेश खन्ना ने जो कुछ भी कहा लगभग वह सब सही निकला। आखिरकार 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया।
-
तस्वीर में भूपेश रसीन।
-
Photos: Social media