-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Anju Mahendru: राजेश खन्ना अपनी अदाकारी के साथ ही अपने प्रेम संबंधों (Rajesh Khanna Affairs) के लिए भी काफी चर्चित रहे थे। राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी से पहले अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) तो शादी के बाद टीना मुनीम (Tina Ambani) संग रिलेशनशिप में रहे थे। अंजू से ब्रेकअप के बाद ही राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी रचाई थी। कभी एक दूसरे को देखते ही भौंहे चढ़ा लेने वाली अंजू महेंद्रू औऱ डिंपल को राजेश खन्ना के बुरे दिनों ने साथ ला दिया था।
-
जब राजेश खन्ना बीमार चल रहे थे तब अंजू महेंद्रू पुरानी कड़वाहट भुला उनका हालचाल लेने पहुंची थीं। उस दिन के बाद से वह अकसर काका की खिदमत करती नजर आ जातीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dimple-kapadia-husband-was-mad-in-love-with-anju-mahendru-know-all-about-this-affair/1676247/">डिंपल से पहले इनके प्यार में पागल थे राजेश खन्ना, ब्रेकअप के 17 साल बाद तक नहीं की थी बात</a> )
-
राजेश खन्ना की बीमारी ने उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया को भी उनके पास ला दिया था। काका के अंतिम सालों में डिंपल पूरे समर्पण के साथ पति संग रहीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dharmendra-friend-amitabh-bachchan-cried-in-front-of-dimple-kapadia-husband-dead-body/1677789/">तब राजेश खन्ना की डेड बॉडी देख रो पड़े थे अमिताभ, ‘काका’ के पैर छू डिंपल से पूछे थे ये सवाल</a> )
-
साल 2012 में राजेश खन्ना के निधन से पहले उनके आखिरी जन्मदिन की पार्टी में डिंपल कपाड़िया और अंजू महेंद्रू दोनों साथ नजर आई थीं।
-
राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में भी दोनों अभिनेत्रियां राजेश खन्ना के साथ नजर आईं।
-
डिंपल कपाड़िया और अंजू ंमहेद्रू ने आपस की सारी कड़वाहट मिटा के पूरे लगन से राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में उनका खयाल रखा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-mumtaz-when-dimple-kapadia-husband-cried-in-hospital-after-knowing-his-actress-cancer/1670304/">जब मुमताज की बीमारी सुन रो पड़े थे राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया ने कहा था- उन्हीं से कर लेते शादी</a> )
-
Photos: Social Media