-
Rajesh Khanna Naseeruddin Shah Controversy: नसीरुद्दीन शाह एक मंझे हुए एक्टर हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बयानों को लेकर भी कई बार चर्चा में रहे। नसीर ने एक बार अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना को औसत और घटिया एक्टर तक कह दिया था। नसीर के उस बयान पर खूब हंगामा हुआ। राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने भी नसीर पर निशाना साधा था।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2016 का है। तब नसीरुद्दीन शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि 70 के दशक में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के स्तर को गिराने में सुपर स्टार राजेश खन्ना का अहम योगदान था।
-
नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू में आगे कहा था कि आजकल फिल्में इसलिए अच्छी नहीं बन रही हैं, क्योंकि बीते 70 के दशक के हीरो राजेश खन्ना ने उसका स्तर गिरा दिया और वह बेहद साधारण दर्जे के एक्टर थे।
-
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नसीर ने कहा- 60 के बाद जैसे ही 70 का दशक आया, स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी. न कोई कहानी होती थी, न कोई एक्टिंग। मुझे लगता है तब के सुपर स्टार राजेश खन्ना को इस मामले में कुछ करना चाहिए था, जो कि उस वक्त के भगवान माने जाते थे।
-
नसीर ने राजेश खन्ना पर निशाना साधते हुए आगे कहा- 70 के दशक में औसत दर्जे की फिल्में बनने लगीं। शुरूआती दौर में ही राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में आए और सफल हो गए, लेकिन मेरे ख्याल से राजेश खन्ना जी एक सीमित कलाकार थे या फिर मैं तो यह भी कहता हूं कि वह घटिया एक्टर थे।
-
नसीरुद्दीन के इस इंटरव्यू पर ट्विंकल खन्ना भड़क गई थीं। उन्होंने नसीर पर जवाबी हमला करते हुए कहा था कि अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं।
-
ट्विंकल की आपत्ति की बाद नसीर ने राजेश खन्ना के परिवार से मांफी मांगी लेकिन अपने बयानों पर भी कायम रहे।
-
All Photos: Social Media
