-

Bad days of Rajesh Khanna : बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना का स्टारडम एक समय फीका पड़ने लगा था। फिल्में मिलनी कम हो गईं थी और इसी बीच उन पर आयकर विभाग का भी शिंकजा कस गया था। बेनामी तरीके से संपत्ति निवेश करने और उसका खुलासा नहीं करने के कारण आयकर विभाग ने उनका बंगला ‘आशीर्वाद’ ही नहीं उनके तमाम लेन-देन से जुड़े अकाउंट भी सीज कर दिए थे। राजेश खन्ना को तब अपना बंगला खाली करना पड़ा था। राजेश खन्ना मुफलिसी के दिन गुजारने पर मजबूर हो गए थे।(Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)
-
आयकर विभाग ने 1983 में राजेश खन्ना पर ‘आशीर्वाद मिनी थिएटर’ नामक संपत्ति पर बेनामी तरीके से निवेश करने और थिएटर से अर्जित आय का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया था। (Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)
-
पत्रकार बलजीत परमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर राजेश खन्ना के मुफलिसी के दिन के बारे में बताया था कि साल 1990 में राजेश खन्ना अपना बंगला आशीर्वाद छोड़ कर अपने ऑफिस में रहने चले गए थे। (Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)
एक बार बलजीत अपने दोस्त के साथ राजेश खन्ना से मिलने गए थे। बलजीत ने जब राजेश खन्ना के आफिस की डोरबेल बजाई तो राजेश खन्ना ने खुद दरवाजा खोला। जबकि इससे पहले राजेश का बहुत बड़ा स्टाफ हुआ करता था और वह मेहमानों को रीसिव करता था। (Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram) -
राजेश के साथ उस समय न नौकर थे न कोई स्टाफ था। इनकम टैक्स के शिकंजे के कारण राजेश खन्ना की सारी संपत्ति सीज हो चुकी थी। बलजीत ने बताया कि राजेश एकदम अकेले रहते थे।(Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)
-
बलजीत बताते हैं कि सिल्क का कुर्ता पहनने वाला खद्दर का कुर्ता पहनने लगा था। राजेश खन्ना ने उन्हें बताया था कि उन्होंने सारे नौकर और स्टाफ को हटा दिया है, क्योंकि उनके पास अब कोई आमदनी नहीं है। (Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)
-
बलजीत बताते हैं कि उनके आवाभगत के लिए खुद राजेश खन्ना अपनी मारुति 800 से कोल्ड ड्रिंक लेने मार्केट गए थे। जबकि उनकी मर्सिडिज बाहर खड़ी थी। मुफलिसी का हाल ये था कि राजेश खुद अपने सारे काम कर रहे थे।(Photo: rajeshkhanna.fanpage/Instagram)