-
Rajesh Khanna, Anand: 1971 में आई आनंद फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी। इस फिल्म को लोगों को इतना प्यार मिला कि ये बॉलीवुड की सदाबहार क्लासिक फिल्मों में शामिल हो गई। 50 साल पहले आई इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किये थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
-
आनंद फिल्म में काम करने के लिए राजेश खन्ना ने तब अपनी फीस करीब 90 प्रतिशत तक घटा दी थी।
-
राजेश खन्ना तब प्रति फिल्म 7 लाख रुपए चार्ज किया करते थे। लेकिन उन्होंने आनंद फिल्म महज 1 लाख रुपए की फीस पर की थी।
-
दरअसल फिल्म में आनंद के किरदार के लिए पहले धर्मेंद्र को रखा जाना था। उसके बाद ये फिल्म किशोर कुमार के पास गई। लेकिन कई कलाकारों के मना करने के बाद फिल्म राजेश खन्ना के पास पहुंची।
-
राजेश खन्ना ने जब फिल्म की कहानी सुनी औऱ उन्हे ये पता लगा कि कई एक्टर्स रोल के लिए मना कर चुके हैं तो उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी से कहा कि अब चाहे जो हो जाए ये फिल्म वो ही करेंगें।
-
ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना के सामने तीन शर्तें रखीं- पहली ये कि टाइम पर आना होगा। दूसरा अधिक डेट्स देनी होंगी और तीसरी शर्त ये कि 1 लाख की फीस में ही काम करना होगा।
-
राजेश खन्ना ने बिना आपत्ति जताए उनकी तीनों शर्ते मान लीं। आगे चलकर ये फिल्म राजेश खन्ना के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।
-
Photos: Social Media
