-
Rajesh Khanna Amitabh Bachchan: राजेश खन्ना देश के पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में देकर पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां उनकी तस्वीर से ही शादी रचा लेती थीं।
-
राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
-
राजेश खन्ना लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
-
राजेश खन्ना के अंतिम दर्शन को पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था।
-
बॉलीवुड के शहंशाह और राजेश खन्ना के कोएक्टर रहे अमिताभ बच्चन भी काका को आखिरी सलाम करने पहुंचे थे।
-
राजेश खन्ना के बंगले पर जब अमिताभ बच्चन पहुंचे तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनका दोस्त इस दुनिया से जा चुका है।
-
अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना का पार्थिव शरीर देख भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े।
-
अमिताभ ने अपनी भीगी आंखों से चश्मा उतारा और काका के पैर छुए। अपने पिता को भावुक होता देख अभिषेक बच्चन उनकी ओर बढ़े और फिर उन्हें संभाला।
-
अमिताभ 'काका' के शरीर के पास काफी देर तक बैठे रहे और डिंपल कपाड़िया से उनके आखिरी वक्त के बारे में पूछा।
-
बताया जाता है कि बिग बी ने यह भी पूछा कि किस वक्त काका ने अंतिम सांस ली और उस वक्त कौन-कौन उनके पास था।
-
बता दें कि अमिताभ और राजेश खन्ना ने आनंद और नमकहराम जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।
-
आनंद में राजेश खन्ना और अमिताभ की जोड़ी को खूब सराहा गया था।
-
राजेश खन्ना का जब पार्थिव शरीर श्मशान के लिए निकला तो अमिताभ और अभिषेक पैदल ही अंतिम यात्रा में शामिल हो गए।
-
राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा भी किसी सुपरस्टार की तरह ही हुई थी।
-
अपने चहेते सुपरस्टार को इस दुनिया से विदा करने 9 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे।
-
All Photos: PTI And Social media