-
Rajesh Khanna Stardom: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। वही ऐसे एक्टर थे जिसने एक्टर्स के लिए सुपरस्टार के तमगे की निजात की थी। राजेश खन्ना का अपने जमाने ऐसा जलवा था कि उनकी मौजूदगी भर से फिल्म सुपरहिट हो जाया करती थी। ऐसा ही कुछ हुआ था हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ। उनकी फिल्म में राजेश खन्ना के 15 मिनट के रोल ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर करवा दिया था।
-
पूरा मामला 1971 का है। इस साल रमेश सिप्पी की पहली फिल्म अंदाज रिलीज हुई थी। अंदाज ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म में हेमा मालिनी और शम्मी कपूर मुख्य भूमिका में थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-only-raajkumar-coactor-and-dimple-kapadia-husband-onscreen-servant-did-movies-with-akshay-kumar-mil-twinkle-khanna-and-rinki-khann/1710066/">राजेश खन्ना के ‘नौकर’ बने थे उनकी दोनों बेटियों के हीरो, पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ भी की फिल्म</a> )
-
सलीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमें भी इस बात का अंदेशा था कि शायद सिर्फ शम्मी कपूर और हेमा मालिनी के नाम पर फिल्म ना चल पाए। हमने उस वक्त राजेश खन्ना का जलवा देखा था।
-
बकौल सलीम खान उन्होंने जावेद अख्तर से बात की और राजेश खन्ना के लिए 15 मिनट का गेस्ट रोल लिखा। कहानी के मुताबिक राजेश खन्ना बतौर हेमा मालिनी के मंगेतर पर्दे पर आते हैं। एक गाना गाते हैं और फिर उनका निधन हो जाता है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-bonding-with-anil-ambani-wife-and-mukesh-ambani-sister-in-law-tina-munim/1709201/">टीना मुनीम के कारण राजेश खन्ना से हुई थीं अलग, मुकेश अंबानी की बहू से ऐसे हैं डिंपल के संबंध</a> )
-
राजेश खन्ना पर जो गाना फिल्माया गया था उसके बोल थे- जिंदगी एक सफर है सुहाना। गाना सुपर-डुपर हिट हुआ।
-
अंदाज फिल्म के पोस्टोरों पर राजेश खन्ना को बाइक पर बैठ गॉगल्स लगाए दर्शाया गया। राजेश खन्ना की मौजूदगी भर से दर्शक पागल हो उठे थे। फिल्म रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में लंबी कतार दिखने लगी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
-
सलीम खान के मुताबिक वो ऐसा दौर था जब फिल्में हिट नहीं हुआ करती थीं। हिट हुआ करते थे तो सिर्फ और सिर्फ राजेश खन्ना। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-secrets-naseeruddin-shah-father-in-law-was-tailor-of-dimple-kapadia-husband-married-to-this-famous-actress/1703975/">राजेश खन्ना के दर्जी थे नसीरुद्दीन शाह के ससुर, काका के कारण हुए मशहूर, एक्ट्रेस से रचाई थी शादी</a> )
-
Photos: Social media