-
Rajesh Khanna Vidya Balan: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के तौर पर दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक लाजवाब फिल्में की थीं। उनके निभाए कई किरदार आज भी अमर हैं। ऐसा ही एक किरदार था 'आनंद' का। राजेश खन्ना के इस किरदार ने विद्या बालन की जिंदगी पर बहुत गहरी छाप छोड़ी थी। खुद विद्या ने इस बाबत अपने दिल की बात बताई थी।
-
विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपना सबसे पसंदीदा किरदार 'आनंद' को बताया था। विद्या बालन ने कहा था- राजेश खन्ना द्वारा निभाए गए आनंद के किरदार ने मेरे ऊपर ऐसा असर छोड़ा कि मैंने हर पल में जिंदगी जीने की कला सीख ली।
-
विद्या बालन ने आगे कहा- मेरे ख्याल से इससे बुरा क्या होगा कि आपको पता रहे कि अब आप मरने वाले हैं। लेकिन जिस तरह से आनंद अपनी जिंदगी जीता है वो बहुत कमाल है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-secrets-when-jaya-bachchan-coactor-asks-akshay-mil-dimple-kapadia-only-one-question-before-divorce-marriage-relationship/1698538/">बुरी तरह टूट चुके थे राजेश खन्ना, पत्नी डिंपल कपाड़िया से पूछते बस एक बात और फिर चुप हो जाते</a> )
-
'मैंने राजेश खन्ना की सारी फिल्में नहीं देखीं लेकिन शायद आनंद का किरदार उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा होगा। अंत में जब आनंद मरता है तो मैं सोचती कि काश वो ना मरे। मैं सोचती थी कि कोई करिश्मा हो और आनंद जिंदा हो जाए।'
-
विद्या ने कहा था कि मैंने 20 बार ये फिल्म देखी और हर बार सोचती कि काश राजेश खन्ना ना मरते। आनंद आपको जीना सिखाता है और बताता है कि जब कोई उम्मीद ना बचे उस वक्त भी कैसे खुश रहा जाए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dimple-kapadia-husband-serve-labour-at-his-bunglow-know-interesting-story-of-mumtaz-friend/1698314/">जब अपने बंगले पर मजदूर को नशा करता देख राजेश खन्ना ने उठाया ऐसा कदम, हैरान रह गए थे सब</a> )
-
बता दें कि आनंद राजेश खन्ना की बेहद लोकप्रिय और सफल फिल्म है। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे। फिल्म के निर्देशक थे ऋषिकेश मुखर्जी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-who-seperate-without-divorce-refused-to-work-with-raajkumar-friend-for-this-reason/1697354/">‘वो खुदकुशी कर लेंगे..’, जब दोस्त ने डिंपल से की राजेश खन्ना का करियर बचाने की अपील, मिला था ये जवाब</a> )
-
Photos: Social Media