-
Rajesh Khanna – Dimple Kapadia: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में शादी रचाई थी। शादी के वक्त डिंपल की उम्र महज 16 साल थी। 17 साल की उम्र में वह मां भी बन गईं। हालांकि इस शादी में डिंपल कपाड़िया को वो खुशियां नहीं मिलीं जो वो चाहती थीं। कुछ समय बाद उन्होंने ये रिश्ता तोड़ा और बिना तलाक के राजेश खन्ना से अलग हो गईं। डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के जीवन का सबसे बुरा दौर भी देखा था जब वह नशे में डूब चुके थे।
-
1973 के बाद राजेश खन्ना की कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन उनमें से ज्यादातर फ्लॉप हुईं। फ्लॉप फिल्मों ने राजेश खन्ना के स्टारडम को गहरा आघात पहुंचाया।
-
नाकामयाबी के उस दौर ने राजेश खन्ना को अंदर तक हिला दिया। वह इस सदमे से उबरने के लिए शराब और सिगरेट में डूब गए। एक बार तो उन्होंने 14 महीनों तक खुद को हर किसी से अलग कर लिया और दीवारों के अंदर ही कैद रहे।
-
उस दौर में डिंपल कपाड़िया चाहती थीं कि राजेश खन्ना उनसे बात करें ताकि वह उनकी मदद कर सकें। लेकिन काका को न तो किसी से बात करना पसंद आ रहा था और न ही किसी से मिलना।
-
एक के बाद एक सिगरेट को अपने मुंह से लगाते राजेश खन्ना की जिंदगी जहर बनती जा रही थी। वह गहरी सोच में डूबे रहते थे। शादी के बाद डिंपल उनके जीवन में आ तो गईं थी लेकिन दिल अभी भी बराबरी पर नहीं मिला था। डिंपल काका का इंतजार करती थीं, वह उनसे बातें करना चाहती थीं लेकिन उन दोनों के बीच केवल सिगरेट का उड़ता हुआ धुंआ नजर आता था।
-
जब राजेश खन्ना अपनी आखिरी सिगरेट को ऐश ट्रे में बुझाते थे तो डिंपल कपाड़िया को लगता था कि वह अब कुछ बोलेंगे। लेकिन, वह बस इतना ही पूछते थे कि बच्चों ने आज क्या किया?
-
धीरे-धीरे गिरता हुआ करियर ग्राफ और शादी का बोझ राजेश खन्ना पर भारी पड़ने लगा। डिंपल संग उनके झगड़े होने लगे थे। आखिर में डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया और दोनों बेटियों को लेकर अपने पापा के पास रहने लगीं।
-
All Photos: Social Media