-
Rajesh Khanna Life Story: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थी। अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) और टीना अंबानी (Tina Ambani) संग रिलेशनशिप को लेकर भी वह काफी चर्चा में रहे थे। राजेश खन्ना के स्टाइल की दुनिया दीवानी थी। राजेश खन्ना जिस तरह का कुर्ता पहने थे वह उस समय ट्रेंड बन गया था। दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के ससुर राजेश खन्ना के कपड़े सिला करते थे।
-
राजेश खन्ना के जिस गुरु कुर्ते और सफारी सूट के पीछे उनके फैंस पागल थे उसे बलदेव पाठक नाम के एक दर्जी सिला करते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-twinkle-khanna-father-illness-cause-closeness-between-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-and-kaka-ex-anju-mahendru/1703191/">राजेश खन्ना की बीमारी डिंपल और अंजू को लाई करीब, अंतिम दिनों में पत्नी और प्रेमिका दोनों रहीं साथ</a> )
-
बलदेव पाठक की मुंबई में ही कपड़े सिलने की दुकान थी। राजेश खन्ना के कपड़े सिलने के बाद वह इतने लोकप्रिय हुए कि देश के अलग-अलग कोनों से उनके पास ऑर्डर आने लगे थे। बताया जाता है कि वह दिन में 2-2 हजार कुर्ते तक बेच लिया करते थे।
-
बलदेव पाठक ने अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री दीना पाठक से शादी रचाई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-lifestory-when-dimple-kapadia-husband-made-demand-of-cap-of-amitabh-bachchan-costar-kamal-hassan/1690708/">जब उस खास टोपी के लिए जिद पर अड़ गए राजेश खन्ना, चेन्नई से खुद लेकर पहुंचे थे कमल हासन</a> )
-
दीना पाठक की दो बेटियां हैं और दोनों एक्ट्रेस हैं। बड़ी बेटी का नाम रत्ना पाठक है तो छोटी का नाम सुप्रिया पाठक।
-
रत्ना पाठक शाह की शादी नसीरुद्दीन शाह से हुई है। बलदेव पाठक नसीरुद्दीन शाह के ससुर लगा करते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-slammed-veteran-actor-naseeruddin-shah-for-attacking-rajesh-khanna/1690957/">जब नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को कहा घटिया एक्टर, डिंपल कपाड़िया ने यूं किया था पलटवार</a> )
-
जब राजेश खन्ना का करियर ढलान पर आया तो बलदेव पाठक का काम भी प्रभावित हुआ। देखते-देखते वह मुफलिसी में जाते गए। कुछ समय बाद उनका निधन भी हो गया।
-
Photos: Social Media