-

Rajesh Khanna Jaya Prada: राजेश खन्ना और जया प्रदा दोनों ही अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। जया राजेश खन्ना से 20 साल छोटी थीं लेकिन पर्दे पर ये जोड़ी खूब पसंद की गई। दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। एक बार तो राजेश खन्ना ने जया प्रदा को करीब 2 घंटे के लिए मेकअप रूम में बंद कर दिया था। आइए जानें पूरा किस्सा:
-
पूरा मामला साल 1984 में आई फिल्म मकसद का है। इस फिल्म में राजेश खन्ना और जया प्रदा के अलावा जितेंद्न और श्रीदेवी भी थीं।
-
उन दिनों जया प्रदा और श्रीदेवी में कैटफाइट चला करती थी। कई फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद भी दोनों एक्ट्रेसेज में बातचीत नहीं होती थी।
-
मकसद के सेट पर भी जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच तनातनी देखने को मिलती थी। ये बात राजेश खन्ना को रास नहीं आती।
-
राजेश खन्ना ने अपने को-एक्टर जितेंद्र के साथ मिलकर प्लान बनाया कि क्यों ना दोनों को अकेले एक रूम में बंद कर दिया जाए। राजेश खन्ना ने सोचा इससे वह दोनों बात करने लगेंगी।
-
राजेश खन्ना और जितेंद्र ने जया प्रदा को श्रीदेवी के साथ सेट पर मेकअप रूम में बंद कर दिया। दोनों 2 घंटे तक अंदर बंद रहीं।
-
जब 2 घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो अंंदर का नजारा देख सब हैरान हो गए। जया प्रदा और श्रीदेवी कमरे के दो कोनों में अकेले बैठी थीं। दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
-
बता दें कि जया प्रदा और श्री देवी दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार थीं। दोनों ने लगभग साथ में ही बॉलीवुड में कदम रखा। यहां पर भी दोनों के बीच प्रतियोगिता जारी रही।
-
All Photos: Social Media