-
Rajesh Khanna Jaya Prada: जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। उन्होंने अपने टाइम के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से राजेश खन्ना और धर्मेंद्र (Dharmendra) से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। अपने से 20 साल बड़े राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ तो जया प्रदा ने एक फिल्म में इंटीमेट सीन भी दिया था जिसपर काफी हल्ला मचा था।
-
जया प्रदा ने सरगम फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले वह साउथ की फिल्मों में काम कर रही थीं।
-
साल 1984 में जया प्रदा ने राजेश खन्ना के साथ आवाज नाम की फिल्म की थी।
-
फिल्म के एक गाने में जया प्रदा और राजेश खन्ना पर इंटीमेट सीन फिल्मा या गया था। इस सीन पर काफी बातें हुईं।
-
तब के मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया कि राजेश खन्ना अपने ढल चुके स्टारडम को उठाने के लिए 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इतने बोल्ड सीन दे रहे हैं।
-
जया प्रदा के बारे में भी मीडिया में इस सीन को लेकर काफी कुछ लिखा गया।
-
हालांकि इस सीन के कारण चर्चा में रहने के बावजूद भी जया प्रदा और राजेश खन्ना की ये फिल्म फ्लॉप ही रही थी।
-
बता दें कि जया प्रदा ने राजेश खन्ना के साथ आवाज के अलावा दिल-ए-नादान, मकसद, मैं तेरा दुश्मन, नया कदम औ धर्म और कानून नाम की फिल्म में साथ काम किया है।
-
Photos: Social Media