-
Rajesh Khanna Irrfan Khan: राजेश खन्ना और इरफान खान दोनों ही बेहद उम्दा कलाकार थे। दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनसे जुड़े किस्से आज भी काफी चर्चा में रहते हैं। इरफान खान राजेश खन्ना के काफी बड़े फैन थे। एक्टर बनने से पहले इरफान खान एक बार राजेश खन्ना के बंगले पर उनका एयर कंडीशनर ठीक करने भी पहुंचे थे।
-
इरफान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक्टर बनने से पहले इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। जब वह मुंबई में आए तो उन्होंने एसी ठीक करने का काम शुरू किया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-only-raajkumar-coactor-and-dimple-kapadia-husband-onscreen-servant-did-movies-with-akshay-kumar-mil-twinkle-khanna-and-rinki-khann/1710066/">राजेश खन्ना के ‘नौकर’ बने थे उनकी दोनों बेटियों के हीरो, पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ भी की फिल्म</a> )
-
बतौर एसी मैकेनिक उनको सबसे पहले जो काम मिला था वह राजेश खन्ना के घर का एसी ठीक करने का मिला था। इरफान ने बताया कि जब वह राजेश खन्ना के बंगले पर पहुंचे तो उनकी दाई ने दरवाजा खोला था।
-
इरफान खान ने राजेश खन्ना के बारे में कहा था कि जो स्टारडम उन्हें हासिल था वो दोबारा किसी को नसीब नहीं हुआ। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-20-min-role-of-dimple-kapadia-husband-made-dharmendra-wife-hema-malini-film-superhit/1710745/">हेमा मालिनी की फिल्म फ्लॉप होने का था डर, राजेश खन्ना की 20 मिनट की एंट्री ने बना दिया ब्लॉकबस्टर</a> )
-
बकौल इरफान खान राजेश खन्ना बॉलीवुड से निकले सबसे बड़े सुपरस्टार थे, हैं और हमेशा रहेंगे।
-
इरफान खान को कभी राजेश खन्ना के साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने उनके दामाद अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-bonding-with-anil-ambani-wife-and-mukesh-ambani-sister-in-law-tina-munim/1709201/">टीना मुनीम के कारण राजेश खन्ना से हुई थीं अलग, मुकेश अंबानी की बहू से ऐसे हैं डिंपल के संबंध</a> )
-
Photos: Social Media