-
Rajesh Khanna LifeStory: राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला और सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। कहा जाता है कि जो स्टारडम उन्हें नसीब हुआ वो किसी को नहीं मिला। राजेश खन्ना अपनी मर्जी के मालिक थे। उनका उसूल था कि वह संडे को कभी शूटिंग नहीं करते थे।
-
राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह संडे का पूरा दिन परिवार के साथ बिताते। डिंपल और दोनों बेटियों के साथ भरपूर टाइम स्पेंड करते। ट्विंकल के साथ राजेश खन्ना को ज्यादा मजा आता था।
-
राजेश खन्ना ने बताया था कि ट्विंकल की नजर में मैं सबसे अच्छा इंसान हूं। वह बिल्कुल मेरे विपरीत है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना की शादी अक्षय कुमार से हुई है।
-
राजेश खन्ना के मुताबिक जब उनकी शादी नहीं हुई थी तो वह बच्चों के रोने और चिल्लाने से बहुत नफरत होती थी। लेकिन जब वह खुद पिता बने तब उनकी ये परेशानी काफूर हो गई।
-
राजेश खन्ना का कहना था कि जब अपने बच्चे होते हैें और रोते-चिल्लाते हैं तो वह आर डी बर्मन और किशोर कुमार से भी सुरीले लगते हैं।
-
बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ट्विंकल तो छोटी का नाम रिंकी खन्ना है। रिंकी शादी के बाद विदेश में सेटल हो चुकी हैं।
-
राजेश खन्ना से शादी के करीब 10 साल बाद डिंपल कपाड़िया दोनों बेटियों को लेकर पति से अलग हो गई थीं। हालांकि दोनों का कभी तलाक नहीं हुआ।
-
Photos: Social Media
