-
बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपने लाइफ पार्टनर से अलग होने का फैसला किया। कुछ ने तलाक लेकर दूसरी शादी रचा ली तो कोई बिना तलाक (Divorce) ही अपने पति का घर छोड़कर अलग रहने लगा। इसमें डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर राखी (Rakhee) और गुलजार (Gulzar) जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। आइए डालें ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कपल्स पर एक नजर:
-
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे। 1972 में शादी के बाद 1983 में डिंपल राजेश खन्ना को तलाक दिये बिना उनसे अलग हो गईं। साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-and-dimple-kapadia-son-in-law-akshay-kumar-actress-didnt-want-to-be-pregnant-divorced-her-husband/1712379/">राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद संग था अफेयर, पति चाहता था बच्चा, एक्ट्रेस ने दे दिया था तलाक</a> )
-
गुलजार भारतीय हिंदी सिनेमा की ऐसी शख्सियत हैं जो आज भी अपने लोकप्रिय लेखन और निर्देशन की वजह से जाने जाते हैं। वहीं अभिनेत्री राखी अपने समय की बॉलीवुड स्टार रह चुकी हैं। दोनों ने 1973 में शादी की थी लेकिन एक साल बाद बेटी गुलजार के पैदा होने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि इन दोनों ने एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया बल्कि दोनों ने साथ मिलकर मेघना की परवरिश की।
-
नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलाकांति पाटेकर है। वह मूल रूप से पुणे की रहने वाली हैं। नाना और नीलाकांति पाटेकर की शादी साल 1978 में हुई थी। नीलाकांति बीएससी ग्रैजुएट हैं। नाना पाटेकर के साथ उनकी पहली मुलाकात थियेटर के दौरान ही हुई थी। उसके कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। नाना पाटेकर और नीलाकांति अब अलग-अलग रहते हैं। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-amitabh-bachchan-to-sunny-deol-these-6-actors-wife-know-about-their-affair-but-like-dimple-kapadia-rajesh-khanna-never-gave-divorce/1711037/">बिना तलाक सालों से पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन हैं और क्या करती हैं वाइफ</a> )
भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की शादी साल 1996 में हुई थी। अजहर से शादी के लिए संगीता ने इस्लाम कबूल किया और अपना नाम आयशा रखा था। 2010 में दोनों बिना तलाक एक दूसरे से अलग हो गए । -
श्वेता रोहिरा बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं। श्वेता और एक्टर पुलकित ने नवंबर 2014 में गोवा में शादी की थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच विवाद हुआ और नवंबर 2015 को दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-to-ravi-kishan-friend-pawan-singh-bhojpuri-actors-whose-wife-divorced-them-or-attempt-suicide/1717194/">किसी का हुआ तलाक तो किसी की पत्नी ने कर लिया सुसाइड, खराब रही इन भोजपुरी एक्टर्स की शादीशुदा जिंदगी</a> )
