-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia: राजेश खन्ना ने साल 1972 में डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां हैं- ट्विंकल ( Twinkle Khanna ) और रिंकी। शादी के करीब 10 साल बाज ट्विंकल राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। हालांकि दोनों ने एक दूसरे को कभी तलाक नहीं दिया था।
-
राजेश खन्ना ने शादी के बाद डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि इसी बात को लेकर अकसर पति – पत्नी में विवाद होता था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-irrfan-khan-lifestory-when-amitabh-bachchan-coactor-revealed-that-he-once-went-to-repair-dimple-kapadia-husband-bunglow-for-repairing-ac/1711006/">जब राजेश खन्ना के बंगले पर एसी रिपेयर करने पहुंचे थे इरफान खान, एक्टर ने खुद खोला था राज</a> )
-
डिंपल को फिल्मों में काम करने से रोकने के जब राजेश खन्ना पर आरोप लगे तो उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर अपनी सफाई दी थी।
-
राजेश खन्ना ने कहा था- मैं पूरी कोशिश करता था कि डिंपल घर पर ही रहें। मैं अपने बच्चों की देखभाल करता था, उन्हें पढ़ाता था और उनके रिपोर्ट कार्ड भी देखा करता था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-to-dharmendra-actress-moushami-chatterjee-these-6-actress-did-marriage-at-the-age-of-15-or-16-years/1710948/">डिंपल कपाड़िया से सलमान खान की एक्ट्रेस तक, कोई 15 तो कोई 16 की उम्र में ही बन गईं दुल्हन</a> )
-
राजेश खन्ना ने कहा था कि मैं बेटियां के लिए एक अच्छा पिचा होने के साथ अच्छी मां का किरदार भी निभाता था। मुझे कोई आपत्ति नहीं थी कि डिंपल 9 से 6 की नौकरी कर लें। लेकिन मुझे ये पसंद नहीं था कि मैं कश्मीर में शूट कर रहा हूं, मेरी पत्नी ऊटी में फिल्म की शूटिंग कर रही है और मेरे बच्चे मद्रास में पड़े हुए हैं।
-
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वो ऐसा समय था जब राजेश खन्ना का करियर ढलान पर जा चुका था।
-
अलग होने के कारण राजेश खन्ना ये दखल भी नहीं दे पाए थे कि डिंपल फिल्मों में काम ना करें और बच्चों की परवरिश में अपना समय लगाएं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-only-raajkumar-coactor-and-dimple-kapadia-husband-onscreen-servant-did-movies-with-akshay-kumar-mil-twinkle-khanna-and-rinki-khann/1710066/">राजेश खन्ना के ‘नौकर’ बने थे उनकी दोनों बेटियों के हीरो, पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ भी की फिल्म</a> )
-
सालों तक अलग रहने के बाद डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना फिर से एक साथ हो गए थे। ये वक्त था साल 2011-12। तब राजेश खन्ना की तबीयत बहुत खराब रहने लगी थी। बुरे वक्त में डिंपल ने राजेश खन्ना की हर तरह से खिद्मत की और उनका ध्यान रखा।
-
Photos: Social Media
