-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने खुद से करीब 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। ये शादी शुरू में तो ठीक चली लेकिन कुछ साल बाद डिंपल कपाड़िया ने बिना तलाक (Divorce) दिये राजेश खन्ना को छोड़ दिया था।
-
डिंपल के अलग होने के बाद राजेश खन्ना से कई मीडिया इंटरव्यू में उनकी बिखरी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता रहा। कई जगह ऐसी खबरें छपीं कि राजेश खन्ना से परेशान होकर ही डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था।
-
स्टार एंड स्टाइल मैगजीन के एक इंटरव्यू में उनसे पूछ लिया गया कि क्या आपको नहीं लगता है कि आप और डिंपल एक बेमेल जोड़ी थी। राजेश खन्ना ने इस सवाल का अपने ही अंदाज में जवाब दिया था।
-
राजेश खन्ना ने अपनी और डिंपल की शादी को लेकर कहा था- जब हमारी शादी हुई तब डिंपल बहुत छोटी थीं। वह अपने दूल्हे में पिता को तलाश रही थीं और मैं अपनी दुल्हन में मां को। वह सिर्फ खराब समय था जिसके कारण रिश्तों में दरार पड़ी।
-
बता दें कि शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। डिंपल घर पर ही रहकर दोनों बेटियों की परवरिश कर रही थीं।
-
1983-84 में डिंपल कपाड़िया ने बेटियों के साथ राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था और अपने मायके जाकर रहने लगी थीं।
-
Photos: Social Media