-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना दोनों ही अपने जमाने के बड़े कलाकार रहे हैं। राजेश खन्ना ने साल 1972 में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचा ली थी। शादी के करीब 10 साल बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि इस कपल ने तलाक (Divorce) नहीं लिया था। अलग होने के करीब 4 साल बाद दोनों एक दूसरे के साथ कैमरे पर आए। तब दोनों ने बयां की थी अपनी फीलिंग:
-
1984 में अलग होने के बाद 1989 में दोनों ने साथ में फिल्म साइन की थी। फिल्म का नाम था। जय जय शिव शंकर।
-
फिल्म में डिंपल कलेक्टर के किरदार में थीं तो राजेश खन्ना पत्रकार बने थे। ये पहला मौका था जब दोनों पति पत्नी एक साथ फिल्म कर रहे थे।
-
डिंपल ने फिल्म में काम करने को लेकर कहा था कि- जब मुझे पता चला कि राजेश खन्ना कोई फिल्म बना रहे हैं तो मैंने उन्हें फोर्स किया कि मुझे कास्ट करें। वह मान भी गए।
-
तब तक डिंपल कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी थींं। इतनी फिल्में करने के बाद भी राजेश खन्ना के साथ फिल्म करने में डिंपल की हालत खराब हो गई थी। डिंपल ने तब कहा था कि मुझे राजेश खन्ना की आंखों में झांकने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी थी। पसीने छूट गए थे।
-
डिंपल के बयान पर रिएक्ट करते हुए राजेश खन्ना ने अपने ही अंदाज में कहा था कि हालत को खराब होगी ही, आखिरकार मैं अभी भी उनका पति जो हूं।
-
बता दें कि फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई। राजेश खन्ना और डिंपल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का उनके फैंस का सपना अधूरा ही रह गया।
-
Photos; Social Media