-
Rajesh Khanna Amitabh Bachchan Relationship: राजेश खन्ना देश के पहले सुपरस्टार थे तो अमिताभ बच्चन तो सदी का महानायक कहा जाता है। दोनों ही बॉलीवुड के बहुत बड़े नाम हैं। अमिताभ के बारे में कहा जाता है कि उनकी सफलता ने राजेश खन्ना का करियर बर्बाद कर दिया था। दोनों एक्टर्स के बीच मनमुटाव की खबरें भी मीडिया में खूब चलीं। हालांकि राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही थी।
-
अमिताभ और राजेश खन्ना ने एक साथ सिर्फ दो फिल्मों में ही काम किया है। पहली फिल्म थी आनंत तो दूसरी थी नमक हराम। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं। बावजूद इसके दोनों कलाकार कभी इसके बाद एक साथ फिल्म में नहीं आए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-amitabh-bachchan-relationship-when-amar-singh-revealed-that-jaya-bachchan-husband-denied-to-give-entry-to-akshay-kumar-and-twinkle-khanna-in-their-bunglow/1721303/">राजेश खन्ना की बेटी-दामाद को अमिताभ ने नहीं दी थी घर में एंट्री, डिंपल कपाड़िया संग ऐसे हैं बच्चन फैमिली के संबंध</a> )
-
1982 में विजय आनंद की फिल्म आई थी राजपूत। फिल्म में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना थे। तब इस तरह की बात निकली थी कि फिल्म में अमिताभ को लिया जा रहा था लेकिन राजेश खन्ना ने उन्हें निकलवा दिया था।
-
राजेश खन्ना ने इस पर सफाई देते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कभी अमिताभ के साथ काम करने से मना नहीं किया यहां तक कि किसी भी एक्टर के साथ मुझे कोई परेशानी नहीं है। बात तो ये है कि राजपूत में विनोद खन्ना वाला रोल पहले अमिताभ को ही ऑफर हुआ था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
राजेश खन्ना ने बताया था कि जब अमिताभ को रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने विजय आनंद से कहा कि राजेश खन्ना को निकालकर उनका रोल विनोद खन्ना को दे दो। लेकिन विजय आनंद तैयार नहीं हुए क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा कर दिया था। बाद में अमिताभ को फिल्म से बाहर कर उनका रोल विनोद खन्ना को दे दिया गया था।
-
राजेश खन्ना ने कहा था कि मुझे अमिताभ से कभी भी किसी तरह की कोई दिक्कत या ईगो प्रॉब्लम नहीं रही। राजेश खन्ना ने कहा था कि अगर ऐसा होता क्या मैं उनकी फिल्म देश प्रेमी का मुहूर्त क्लैप देने जाता या फिर उनकी फिल्म शक्ति के प्रीमियर पर जाता? ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-irrfan-khan-lifestory-when-amitabh-bachchan-coactor-revealed-that-he-once-went-to-repair-dimple-kapadia-husband-bunglow-for-repairing-ac/1711006/">जब राजेश खन्ना के बंगले पर एसी रिपेयर करने पहुंचे थे इरफान खान, एक्टर ने खुद खोला था राज</a> )
-
बता दें कि दोनों ही कलाकारों के बीच भले मतबेद रहे हों या ना रहे हों। लेकिन जब 17 जून 2012 को राजेश खन्ना का निधन हुआ तो अमिताभ बच्चन उनके घर ना सिर्फ श्रद्धांजलि देने पहुंचे बल्कि उनकी शवयात्रा में भीड़ के साथ पैदल शामिल भी हुए।
-
वहां मौजूद लोगों ने ये तक कहा था कि राजेश खन्ना की डेड बॉडी देख अमिताभ की आंखों से आंसू निकल पड़े थे।