-
Rajesh Khanna Anju Mahendru Affair: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थी। डिंपल से पहले वह करीब 6 साल तक एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू संग रिलेशनशिप में रहे थे। 1972 में दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके साल भर बाद ही राजेश खन्ना ने शादी रचा ली थी। आइए जानें ब्रेकअप पर क्या बोले थे काका:
-
राजेश खन्ना 1966 से ही अंजू महेंद्रू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। राजेश खन्ना ने अंजू को एक बंगला खरीद कर भी दिया था जहां वह साथ रहते थे।
-
जब राजेश खन्ना ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस बात से खफा होकर राजेश खन्ना ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया।
-
ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंजू को मेरे आस-पास के लोगों से दिक्कत होने लगी थी। उन्हें लगता था कि जो भी मेरी तारीफ कर रहा है वह चापलूस है।
-
राजेश खन्ना ने कहा था- पूरा दिन स्टूडियो में बिताने के बाद जब मैं घर आता था तो मुझे एक नोट मिलता है जिसमें लिखा होता है कि मैं पार्टी में जा रही हूं।
-
राजेश खन्ना ने ये भी कहा था कि मैं उसके साथ अकेले में समय बिताना चाहता था । लेकिन वो अपने दोस्तों के साथ एंज्वॉय कर रही होती थी ।
-
रजेश खन्ना को ये भी लगता था कि अंजू उनकी मां के साथ समय नहीं बिताती हैं। इसपर अंजू का कहना था कि पहले वो राजेश को संभाले फिर उनकी मां को। इतना उनसे नहीं हो पाएगा।
-
ब्रेकअप के बाद जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई तो जानबूझकर अंजू महेंद्रू के घर के सामने से अपनी बारात ले गए। काफी देर तक बंगले के सामेन बारात भी रुकी रही थी।
-
Photos: Social Media