-

बॉलीवुड में तमाम ऐसे कलाकार हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही। कुछ का साल भर में तलाक हो गया तो कुछ सालों तक रिश्ते में रहने के बाद अलग हो गए। तलाक के बाद कई एक्ट्रेसेज अवसाद का शिकार हो गईं तो वहीं कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिनकी किस्मत तलाक के बाद खूब चमकी। आइए डालें ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज पर एक नजर:
-
अपने जमाने की मशहूर अदाकार राखी ने साल 1973 में गीतकार गुलजार से शादी की थी। कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद राखी ने कई हिट फिल्में दीं।
-
कल्कि कोएचलिन ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। इस फिल्म के बाद दोनों का अफेयर स्टार्ट हो गया और दोनों ने शादी भी रचा ली। हालांकि साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया। कल्कि ने शैतान, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, मार्गरीटा विद ए स्ट्रा, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में तलाक के बाद ही कीं।
-
सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं चित्रांगदा सिंह ने 2001 में गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। शादी के बाद भी उन्होने कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन वे कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिर 2014 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद उनके करियर का ग्राफ भी चढ़ा।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल जब 18 साल की थीं तभी उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि शादी ज्यादा दिन चली नहीं और महज तीन साल में ही वह पति से अलग हो गईं। तलाक के बाद माही की किस्मत पलटी। तलाक के बाद ही उन्होंने देव डी, गुलाल, साहिब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर जैसी फिल्में कीं। तलाक के बाद माही गिल के करियर ने गजब की उछाल ली थी।
-
मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में आने से पहले करण सिंह गिल नाम के एक पायलट से शादी रचाई थी। बताया जाता है कि करण की तरफ से मल्लिका को एक्टिंग की मनाही थी। करण से तलाक के बाद ही मल्लिका ने फिल्म में एंट्री मारी औऱ मर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म दी।