
जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार (02 मई) को एक सड़क हादसे में विश्व प्रसिद्व डांसर रानी हरीश और तीन अन्य लोक कलाकारों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। थाना अधिकारी सीताराम खोजा के मुताबिक जैसलमेर से अजमेर की तरफ जा रही एक कार कापरडा गांव के पास एक ट्रक में जा घुसी, जिसमें मशहूर डांसर हरीश, लोक कलाकार रवीन्द्र, भीखे खान और लतीफ खान की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि हरीश अपने दल और अन्य लोक कलाकारों के साथ वाहन में सवार थे। ये सभी लोग एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे लेकिन तभी हादसे में उनकी मौत हो गई। इन कलाकारों में हरीश सबसे ज्यादा प्रसिद्ध थे। उन्होंने राजस्थान की संस्कृति और लोककला के प्रति अपना पूरा जीवन सर्मिपत किया है, जिन्होंने अपनी विभिन्न विधाओं से जैसलमेर को एक नई पहचान दी है। उनके निधन से राजस्थान के लोककला क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा है। हरीश के जाने से देश में ही नहीं बल्कि विदेश के कलाजगत में भी शोक की लहर है। हरीश की प्रसिद्धि देश के अलावा तमाम दूसरे देशों में भी फैली है। उन्हें रेगिस्तान का दीपक कहा जाता था। हरीश डांस के किंग की बजाए क्वीन के नाम से फेमस हैं। कहने को वह एक मेल थे लेकिन ख्याति उन्होंने फीमेल बनकर डांस करके ही प्राप्त की थी। आइए डालते हैं हरीश के अब तक के सफर पर एक नजर। (All Pics- Instagram) -
जैसलमेर निवासी हरीश क्वीन के नाम से मशहूर थे। उन्हें तमाम तरह के राजस्थानी डांस आते थे। घूमर से लेकर कालबेलिया, चंग, भवई, चरी समेत अनेक लोकनृत्य कलाओं वाले हरीश के कार्यक्रमों के चर्चे देश-विदेश में चर्चित हैं।
हरीश से विदेश लोग भी डांस की ट्रेनिंग लेते थे। बताया जाता है कि करीब 15 हजार विदेशी लड़कियां हरीश से डांस सीख रही थीं। उनके जाने से विदेश के कलाजगत में भी शोक का माहौल है। -
हरीश ने अपनी लोकनृत्य कलाओं के जरिए विश्वभर में अपनी पहचान बनाई थी। हरीश के डांसिंग स्टेप्स को देख अच्छे-अच्छे कोरियोग्राफर भी दंग रह जाते थे।
-
पिछले साल ही दिसंबर में हुई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में भी हरीश पहुंचे थे। इस दौरान उनके डांस की ऐश्वर्या तमाम जानी-मानी हस्तियों ने खूब तारीफ की थी। ईशा की शादी में हरीश ने ऐसा डांस किया था, जिसे देख विदेश से आए मेहमान भी चकित रह गए थे।
हरीश को प्रसिद्धि उस वक्त मिली थी जब उन्होंने विदेशी डॉक्यूमेंट्री 'जिप्सी' में अपने डांस का जलवा बिखेरा था। हरीश ने देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन को भी प्रमोट किया है। हरीश दो बच्चों के पिता थे। हरीश ने बॉलीवुड निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल के आइटम सांग में भी डांस किया था। बताया जाता है कि हरीश ने 60 से अधिक देशों में राजस्थानी नृत्य का प्रदर्शन किया। दिल्ली में आयोजित विल्स फैशन वीक हरीश ने शो स्टॉपर बन रैम्प वॉक भी किया था। -
अपने असली रूप में हरीश।