Rajasthan Vidhan Sabha Election Result 2018: 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई। शाम 4 बजे तक आए रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिली है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का बनना तय हो गया है जबकि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर दिख रही है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी पिछले 15 सालों से अपना वर्चस्व बनाए हुए थी, लेकिन इस बार दोनों राज्यों में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में चुनाव आयोग का भी बयान आ चुका है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पूरा बहुमत है। दोनों राज्यों में कांग्रेस की वापसी को लेकर देशभर के तमाम हिस्सों में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं जबकि दूसरी ओर भाजपाइयों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है। (All pics- AP) -
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदारों, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मंगलवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नए मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिया जाएगा। अशोक गहलोत ने यहां मीडिया से कहा, "कांग्रेस निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी। यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर गहलोत ने कहा कि इसका निर्णय राहुल गांधी करेंगे। अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में एक स्पष्ट परंपरा है। यहां विधायकों की बैठक होगी और उनकी राय ली जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व को पूरा अधिकार है। मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आएगा।
-
गहलोत राजस्थान की सीएम कुर्सी 2 बार कार्यभार संभाल चुके हैं। वहीं, सचिन पायलट को सीएम के पद पर देखने की इच्छा रखने वाले भी कम नहीं। हालांकि दोनों ने कहा कि यह फैसला राहुल गांधी लेंगे।
-
इस बीच विकिपीडिया पेज पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट को राजस्थान का 14वां मुख्यमंत्री बता दिया गया है। कांग्रेस ने अभी तक राज्य में अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है। इस पद के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट दोनों का नाम चर्चा में है। इससे पहले सुबह दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी नेतृत्व और नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा किया जाएगा।
-
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का जश्न बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे तमाम राज्यों में देखने को मिल रहा है।
-
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न में भगवान श्रीराम और हनुमान की तस्वीरों को भी साथ लेकर मनाया।
-
इस जीत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी नतीजे 2019 आम चुनाव के सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "लोगों ने भाजपा के विरुद्ध वोट दिया है। यह जनता का जनादेश है। यह इस देश के लोगों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है। इसके अलावा यह गरीबों, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जातियों के लोगों के लिाए काम न करने के विरोध की जीत है।"
-
कांग्रेस जहां जश्न में डूबी है तो भाजपा के कई नेता सार्वजनिक स्थानों पर शांतचित्त दिखे।
-
संसद के शीतकालीन सत्र की भी मंगलवार को शुरुआत हुई। अपने संबोधन में सार्वजनिक हित से संबंधित मुद्दों पर व्यापक बहस का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों की चिंताओं से ज्यादा राष्ट्रीय हित को महत्व दिया जाएगा। मोदी ने कहा, "संसद का शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण विधायी बिल लंबित हैं, जो भारत के लोगों के हित में हैं। मुझे उम्मीद है कि कार्यवाही सुचारु रूप से होगी और सदस्यों के बीच खुलकर बहस होगी।"
-
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी थोड़े खामोश नजर आए।
