-
शादी एक ऐसा पल है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। यही वजह है कि लोग अपनी शादी के लिए सबसे अच्छे वेन्यू की तलाश करते हैं। भारत में कई ऐसे वेन्यू हैं जो अपनी खूबसूरती और शानदार सुविधाओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स और बड़े बिजनेस मैन ने भी विदेशों की बजाय भारत के इन वेडिंग वेन्यू को अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है। ऐसे में चलिए हम आपको भारत के कुछ बेहतरीन शाही वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं जहां शानदार वेडिंग प्लान किया जा सकता है।
-
Rajasthan
राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर में कई सारे रिजोर्ट्स, रॉयल होटल्स और पैलेस मौजूद हैं जहां आलप अपनी ड्रीम वेडिंग आयोजित कर सकते हैं। यहां कुछ हवेलियां, महल, किले भी है जो शादी के लिए किराए पर ली जा सकती है। इनमें मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन, लीला पैलेस अपनी लग्जरी स्टाइल वाली शादी के लिए पॉपुलर हैं। (Photo Source: tajhotels.com) -
Goa
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा शहर सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। पिछले कुछ सालों में बीच रिसॉर्ट्स में शादी करने का चलन बढ़ा है। यहां समुद्र किनारे की गई शादियां काफी लोकप्रिय हैं। समुद्र तट पर कई महंगे रिसॉर्ट हैं जो शादी के पैकेज पेश करते हैं। अगर आप समुद्र किनारे अपनी शादी की योजना बना रहे हैं तो यह वेडिंग वेन्यू बिल्कुल परफेक्ट है। (Photo Source: @planethollywoodgoa/instagram) -
Agra, Uttar Pradesh
आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताज का दीदार करने के साथ-साथ आजकल जोड़े यहां सात फेरे लेने भी आते हैं। ताजमहल के आसपास कई वेडिंग वेन्यू हैं जिसे लोग अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाना पसंद कर रहे हैं। (Photo Source: @thedreamyknots/instagram) -
Rishikesh, Uttarakhand
ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां लोग घूमने के साथ-साथ डेस्टिनेशन वेडिंग का भी प्लान कर सकते हैं। एक शांत और आध्यात्मिक विवाह अनुभव के लिए गंगा नदीं के किनारे स्थित ऋषिकेश एक अच्छा विकल्प है। यहां गंगा नदी के किराने कई सारे रजॉर्ड मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल अच्छे से वेडिंग शूट में किया जा सकता है। (Photo Source: @showtimeeventz/instagram) -
Shimla, Himachal Pradesh
शिमला का नाम देश के फेमस ट्रेवल स्पॉस्ट्स में शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रकृति, घाटियों और पहाड़ों से प्यार करने वाले कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शिमला को चुन रहे हैं। यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई मैरिज हॉल भी मौजूद हैं। (Photo Source: @kotiresortshimla/instagram) -
Kerala
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक, केरल शादियों के लिए भी एक ऑफ बीट डेस्टिनेशन है। यहां समुद्र किनारे और बैकवॉटर के बीच बने हाउस बोट पर आप अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं। यहां के लग्जरी हाउसबोट और रिसॉर्ट शादियों के लिए काफी पॉपुलर हैं। (Photo Source: @kumarakomlakeresort/instagram) -
Hyderabad, Telangana
हैदराबाद में ताज फलाकुमा पैलेस नाम का एक पैलेस है जो भारत के सबसे लग्जरी पैलेस में गिना जाता है। इस पैलेस को ब्रिटिश सरकार में रहे सर बाइकर द्वारा खुद के रहने के लिए बनवाया गया था। बाद में इस पैलेस को हैदराबाद के निजामों को सौंप दिया गया। टॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी शादी के लिए इस लोकेशन को चुनते हैं। (Photo Source: @tajfalaknuma/instagram)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं, ये शख्स है दुनिया की सबसे महंगी कार का मालिक, अडानी और रतन टाटा को भी किया पीछे)