-
RPSC School Lecturer Result 2016: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कराई गई प्रथम श्रेणी स्कूल लेक्चरर परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। दरअसल आयोग ने परिणाम घोषित करने में देरी कर दी, क्योंकि इससे पहले आरपीएससी ने 31 अगस्त को नतीजे घोषित करने को कहा था। अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन करना होगा।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर एग्जाम के लिए भारी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिसके बाद से सभी उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: 27 जुलाई 2016 को खत्म हुए एग्जाम के बाद ही कमीशन के चेयरमैन डॉक्टर ललित के पंवार ने घोषणा कर दी थी कि रिजल्ट की घोषणा 31 अगस्त को कर दी जाएगी, लेकिन परिणाम घोषित होने में थोड़ी देर हो गई। उम्मीदवारों को समय से रिजल्ट देने के लिए कमिशन के कर्मचारियों ने रातभर काम किया था।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: इस टीचर भर्ती परीक्षा में कराए गए जनरल अवेयरनेस और जनरल स्टडी पेपर में 5.73 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसकी परीक्षा 17 से 27 जुलाई 2016 तक की गई थी। यह परीक्षा पॉलीटिकल साइंस, हिस्ट्री, अंग्रेजी, भूगोल, होम साइंस, गणित, रसायन विज्ञान, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य, सिंद्धी, म्यूजिक, बायोलॉजी, हिंदी, संस्कृत, इकॉनमिक्स, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान और राजस्थानी जैसे विषयों के लिए कराई गई थी।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: बता दें कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन राजस्थान सरकार का मुख्य आयोग है, जिसके जरिए सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कर्माचारियों की भर्ती की जाती है। आयोग के जरिए क्लेरिकल केडर से लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S) और राजस्थान पुलिस सर्विस (R.P.S) तक की भर्तियां की जाती हैं।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: RPSC ने फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर के लिए 13098 पदों की भर्ती निकाली थी। रिजल्ट में देरी होने के बाद से माना जा रहा था कि अब आयोग रिजल्ट जारी करने की नई तारीख दे सकता है।
-
RPSC School Lecturer Result 2016: कैसे देखें रिजल्ट: आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। होमपेज खुलने पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। RPSC School Lecturer 1st Grade Teacher पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी फीड करें और submit बटन पर क्लिक करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।