-

RBSE Exam Time Table: साल खत्म होने के साथ साथ बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी आना शुरू हो गए हैं। कई राज्यों के बोर्ड ने परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं तो कई बोर्ड जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित कर देंगे। इसी क्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है।
-
RBSE Exam Time Table: बोर्ड की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार अगले साल 2 मार्च से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी, जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू की जाएगी। कई बार परीक्षाएं एक ही दिन से शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार अलग अलग तारीखों से परीक्षाएं शुरू होंगी।
-
RBSE Exam Time Table: वहीं टाइम टेबल की बात करें तो 12वीं कक्षा की परीक्षा में सबसे पहले हर बार की तरह अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा करवाई जा सकती है, हालांकि अभी तक परीक्षा के आधिकारिक टाइम टेबल जारी नहीं किए हैं।
-
RBSE Exam Time Table: कई वेबसाइटों ने परीक्षा का टेंटेटिव टाइम टेबल भी जारी किया है, जिसके अनुसार अंग्रेजी, हिंदी के बाद कम्प्यूटर, अकाउंट्स, राजनीतिक विज्ञान, फिजिक्स आदि की परीक्षाएं करवाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि आधिकारिक टाइम टेबल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं देरी से होने के चलते कुछ ही दिन बाद 10वीं परीक्षा के टाइम टेबल भी जारी कर दिए जाएंगे।
-
RBSE Exam Time Table: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने अब 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मेरिट में स्थान दिलाने के लिए मिशन मेरिट शुरू कर दिया है, जिसके लिए अगले दो महीने की कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मेरिट में स्थान दिलाने के लिए बोर्ड पैटर्न पर प्रश्न पत्रों की टेस्ट सीरीज शुरू की जाएगी।
-
RBSE Exam Time Table: बता दें राजस्थान बोर्ड राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं करवाने के साथ साथ शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए कोशिश भी करता है। साथ ही समय समय पर स्कॉलरशिप और कई टेलेंट परीक्षाओं का आयोजन करता है।