-
RBSE, BSER 8th Result 2016: राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने मंगलवार (28 जून) को 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने मार्च-अप्रैल में 8वीं कक्षा के एग्जाम करवाए थे। 8वीं के एग्जाम में लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया था। एग्जाम देने वाले बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.nic.in और http://www.rajresults.nic.in पर जारी किए हैं।
-
RBSE, BSER 8th Result 2016: बोर्ड ने नतीजे 28 जून के दोपहर दो बजे घोषित करने का फैसला किया था, लेकिन रात 9 बजे नतीजे जारी किए गए। राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों और उनके माता-पिता को परिणामों का इंतजार था।
-
RBSE, BSER 8th Result 2016: 8वीं के एग्जाम में कुल 11.52 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से केवल 11.12 लाख ने ही एग्जाम में हिस्सा लिया। राजस्थान बोर्ड ने 4 हजार 625 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक लिया है। इसी तरह आठवीं बोर्ड (संस्कृत) परीक्षा में कुल 16 हजार 181 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 15 हजार 317 उम्मीदवारों ने बोर्ड के एग्जाम में हिस्सा लिया।
-
RBSE, BSER 8th Result 2016: राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने इससे पहले दसवीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे। 10वीं कक्षा के नतीजे जून महीने में ही जारी किए गए थे। ये परिणाम भी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.nic.in घोषित हुए थे।
-
RBSE, BSER 8th Result 2016: ऐसे चेक करें Rajasthan Class 8 result 2016- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘Class 8th exam Results 2016′ लिंक पर क्लिक करें। वहां अपने रोल नंबर डालें। रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
RBSE, BSER 8th Result 2016: राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन कक्षा 8वीं के अलावा 10वीं और 12वीं के एग्जाम भी आयोजित करवाता है। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में हैं। यह बोर्ड राजस्थान में स्कूल स्तर की एजुकेशन मुहैया करवाता है। -
RBSE, BSER 8th Result 2016: BSER के पास राजस्थान में सैकंडरी एजुकेशन के प्रमोशन और डवलपमेंट की जिम्मेदारी है। बोर्ड की स्थापना 1957 में हुई थी। इसकी स्थापना राजस्थान सैकंडरी एजुकेशन एक्ट 1957 के तहत की गई थी।
