-
राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजवतान तहसील में आने वाले गांव लाड़ली का बांस में किसान अपने ही खेतों में समाधि लेने को मजबूर हैं। 100 से ज्यादा किसानों ने अपने ही खेतों में करीब तीन-तीन फीट गहरे और इतने ही चौड़े सौ से ज्यादा गड्ढे खोदे उनके अंदर बैठ गए। बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी किसानों के इस प्रदर्शन में साथ देते हुए एक गड्ढे में बैठ हुए हैं। दरअसल किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आदोलन करते हुए समाधि में बैठे हैं। किसानों का कहना है कि यह 'समाधि सत्याग्रह' उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांग पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं कर लेती। (All Photos: Ravish Kumar Facebook)
-
दरअसल इन किसानों की जमीन मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे में सरकार द्वारा अधिग्रहण की जा रही हैं।
-
किसानों का कहना है कि 2012 में किसानों ने 4 लाख 20 हजार की एक बीघा जमीन खरीदी थी। उसकी DLC रेट 1.10 हजार के लगभग है। सरकार उसका दो गुना दे रही है।
-
आंदोलनरत किसानों की मांग है कि हमें DLC रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए, सरकार DLC रेट से दोगुनी रेट अभी दे रही है।
-
इस आंदोलन में 70 पुरुष तथा 31 महिला किसान समाधि में हैं।
-
बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने किसानों के लिए समाधि आंदोलन में शामिल हैं।
-
गांव के लोग तेज सर्दी को देखते हुए गड्ढे में ही चाय और पानी इन किसानों को उपलब्ध करवा रहे हैं।
-
इसके अलावा रात में सर्दी से बचाव हो सके इसके लिए गद्दे और रजाई का इंतजाम भी गांव के लोग ही कर रहे हैं।
