-
Raja Bhaiya Mother: राजा भैया ने 1993 में राजनीति में कदम रखा था। तब से आजतक वह कुंडा से लगातार 6 बार विधायक चुने गए। हर बार निर्दलीय। राजा भैया की छवि एक दबंग नेता की तरह है। उनके बारे में इस तरह की अफवाहें भी खूब उड़ीं कि वह अपने विरोधियों को मगरमच्छ से भरे अपने तालाब में पिकवा देते थे। इसी कारण उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता। राजा भैया की इस छवि को लेकर एक बार उनकी मां मंजुला देव का दर्द छलक पड़ा था:
-
राजा भैया के ऊपर मायावती के सीएम रहते पोटा, हत्या का प्रयास औऱ हत्या जैसे कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज हुए थे। इन आरोपों के तलते राजा भैया को कई महीनों तक जेल में भी रहना पड़ा था।
-
हालांकि एक साधाराण से आपराधिक मामले को छोड़ रोजा भैया सारे आरोपों से बरी हो चुके हैं। फिर भी लोगों की नजर में उनकी छवि उसी बाहुबली नेता की है जो अपने खिलाफ बोलने वालों का बहुत बुरा अंजाम करता है।
-
बीबीसी से बात करते हुए राजा भैया की मां मंजुला देवी ने कहा था कि उनके बेटे की जो भी छवि लोगों के बीच बनी है उसके लिए सिर्फ और सिर्फ ये मीडिया वाले जिम्मेदार हैं।
-
राजा भैया की मां का कहना था कि टीवी चैनल उनके बेटे को अकसर घोड़े पर बैठे दिखाते हैं। मगरमच्छों को मांस खिलाने की फोटोशॉप्ड तस्वीरें भी दिखाते हैं। मैगजीन और अखबार वाले तो राजा भैया की तस्वीर के बैकग्राउंड में खून दिखाते हैं।
-
मंजुला देवी का कहना है राजा भैया की छवि को जिस तरह से सनसनीखेज समाचार के चक्कर में बिगाड़ी गई उसने उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाई है।
-
मंजुला देवी ने तब अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि राजा भैया एकर बेहद नेकदिल इंसान है। पता नहीं कुछ लोग उसके खिलाफ क्यों हैं। मुझे तो लगता है कि उसके नसीब में ही ये सब लिखा है।
-
Photos: Social Media