-
Raja Bhaiya Wife Bhanvi Kumari: राजा भैया का नाम यूपी के चर्चित राजनेताओं में शुमार है। 18 सालों से लगातार कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया निर्दलीय ही चुनाव जीतते आ रहे हैं। राज्य में उनकी छवि एक बाहुबली नेता की बनी हुई है। राजा भैया को घुड़सवारी से लेकर एयरक्राफ्ट तक उड़ाने का शौक है। राजा भैया भदरी रियासत के इकलौते ऐसे शख्स हैं जो राजनीति में आए। उनकी पत्नी भी राजघराने से ही संबंध रखती हैं। आइए जानें दोनों के पास कुल कितने हथियार हैं।
-
राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है। साल 1995 में दोनों की शादी हुई थी।
-
राजा भैया और भानवी कुमारी के चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। दोनों बेटे जुड़वा हैं। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
2017 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में राजा भैया ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। इस हलफनामे में उन्होंने ये भी बताया था कि उनके और भानवी कुमारी के पास कितने के और कौन-कौन से असलहे हैं। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
राजा भैया ने बताया था कि उनके पास एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत उन्होंने 90 हजार रुपए बताई है। वहीं एक 80 हजार रुपए और एक 40 हजार की बंदूक भी उनके पास है। (यह भी पढ़ें: यूपी की इन 10 महिला नेताओं के पास हैं लाखों के हथियार, जानिए किसके पास क्या )
-
वहीं राजा भैया की पत्नी के नाम पर भी तीन असलहे हैं। भानवी कुमारी के पास एक 85 हजार की रिवॉल्वर और दो गन हैं। दोनों बंदूकों की कीमत 80 हजार और 35 हजार रुपए है। ( यह भी पढ़ें: अतीक से मुख्तार तक: यूपी के इन नेताओं की पत्नियां भी रखती हैं हथियार, जानिए किनके पास क्या )
-
बता दें कि भानवी कुमारी एक बिजनेसवुमन हैं। राजा भैया के हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं। (यह भी पढ़ें : राजा भैया की बहन ने तलाक के बाद राजघराने के राजनेता से रचाई है शादी, जानिए क्या करती हैं विभा सिंह)
-
बकौल राजा भैया उनके पास करीब 14 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। उनके नाम जहां कुल 6 करोड़ की संपत्ति है, वहीं पत्नी भानवी 7.2 करोड़ रुपए की मालकिन हैं।(यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
Photos: Social Media