-
Raja Bhaiya On Inter Caste Marriage: राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं। कुंडा (Kunda) विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया का मानना है कि लोगों को इंटरकास्ट मैरिज नहीं करनी चाहिए। उनके मुताबिक वह चाहते हैं कि उनके बच्चों की शादी भी सजातीय हो।
-
हाल ही में राजा भैया ने एक इंटरव्यू में जातिवाद के सवाल पर कहा कि वह इसके खिलाफ हैं और चाहते हैं कि जाति की बात सिर्फ सजातीय विवाह तक ही सीमित रहे तो ठीक है।
-
राजा भैया से जब पूछा गया कि क्या वह इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां की परंपरा ही ये है कि शादी अपनी जाति में हो। हम लोग गांव के लोग हैं और अपनी परंपरा से जुड़े हुए हैं।
-
राजा भैया ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए कहा कि सर्वे करा लीजिए कि माता पिता क्या चाहते हैं अपने बच्चों की शादी के लिए, इंटरकास्ट या सजातीय विवाह।
-
जब उनसे सवाल पूछा गया कि अगर उनके बच्चे इंटरकास्ट लव मैरिज की बात करें तो उन्होंने कहा कि उन्हें किस से शादी करनी है ये तो उनकी मर्जी लेकिन हमारे जैसे परिवार में बच्चों के लिए जीवनसाथी माता-पिता ही चुनते हैं।
-
बता दें कि राजा भैया के चार बच्चे हैं। उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटे जुड़वा हैं जिनका नाम उन्होंने शिवराज और बृजराज रखा है। बेटियों के नाम राघवी और बृजेश्वरी है।
-
Photos: Social Media