-
Raja Bhaiya Father Udai Pratap Singh: राजा भैया के बारे में की तरह की बातें प्रचलित हैं। उनपर मायावती (Mayawati) के शासनकाल में कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हुए। ना सिर्फ राजा भैया बल्कि उनके पिता को भी जेल जाना पड़ा था।
-
हाल ही में राजा भैया ने द लल्लन टॉप को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की सफाई दी है।
-
राजा भैया ने इंटरव्यू में बताया कि जो भी तब उनपर मुकदमे दर्ज हुए थे उस सबसे वो बरी हो चुके हैं। बस एक कोई मामूली धारा में केस बचा है।
-
राजा भैया ने बताया कि उन दिनों उनपर जितने भी मुकदमे दर्ज हुए वो सब बदले की भावना से थे। अपने पिता उदय प्रताप सिंह के जेल जाने के किस्से को भी राजा भैया ने बताया।
-
राजा भैया ने बताया कि एक दिन पुलिस की टीम उनकी कोठी पर आई और घर में घुस कर तलाशी लेने लगी। कुछ देर बाद एक पुलिस वाले ने कहीं से एके 47 राइफल लाई और कहा कि ये मिला है।
-
बकौल राजा भैया वो सब एक साजिश के तहत हुआ था। बकौल राजा भैया जब पुलिस वालों ने एके 47 दिखाई तो उनके पिता ने पुलिसवालों पर तंज कसा था।
-
राजा भैया के मुताबिक उनके पिता ने पुलिसवालों की चुटकी लेते हुए कहा था- अच्छा हुआ एके 47 दिखा दिया..कट्टा वगैरह दिखाते तो बड़ी बेइज्जती होती।
-
उसके बाद उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुछ समय जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आए।
-
Photos: Social Media