-
Mayawati vs Raja Bhaiya: मायावती उत्तर प्रदेश की राजनीति का बहुत बड़ा नाम हैं। बसपा चीफ मायावती के नाम सबसे ज्यादा चार बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है। मायावती से जुड़ा लखनऊ गेस्ट हाउस कांड भी काफी चर्चित है। इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि उस वक्त कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने उन्हें चप्पल दिखाई थी।
-
राजा भैया ने हाल ही में द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया। उस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या सही में उन्होंने मायावती को 1995 में लखनऊ गेस्ट हाउस में चप्पल दिखाई थी?
-
राजा भैया ने इस सवाल के जवाब में अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये सब बेबुनियाद आरोप हैं। बकौल राजा भैया जिस समय लखनऊ गेस्ट हाउस कांड हुआ था तब वह अपने गांव बेंती में थे। उन्होंने साफ कहा कि हमने ऐसा नहीं किया और स्टेट गेस्ट हाउस कांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
-
राजा भैया कहते हैं कि इस तरह की हरकतें करना, किसी को चप्पल दिखाना मेरे संस्कार और संस्कृति में नहीं है। इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में हमने भाषा की गरिमा और मंच की मर्यादा को बरकरार रखने का पूरा-पूरा प्रयास किया।
-
कुंडा विधायक राजा भैया ने अपनी खासियत बताते हुए कहा कि लोग मंच से हमारे लिए किस भाषा का प्रयोग करते हैं और हम मंच से कितनी मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, ये आप किसी से भी पूछ सकते हैं।
-
बता दें कि राजा भैया प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह 1993 से लगातार इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं।
-
Photos: Social Media