-
प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (raja bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (jansatta dal loktantrik) ने अक्षय प्रताप सिंह को एमएलसी के चुनाव (up mlc election 2022) में अपना प्रतयाशी घोषित किया है। अक्षय प्रताप (akshay pratap) उर्फ गोपाल जी को राजा भैया के सबसे करीबी शख्स के तौर पर जाना जाता है। आइए जानें कौन हैं ये:
-
अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल राजा भैया के ना सिर्फ सबसे करीबी करीबी हैं बल्कि उनके रिश्तेदार भी हैं।
-
कहा जाता है कि प्रतापगढ़ में राजा भैया के बाद अगर किसी दूसरे का सबसे ज्यादा दबदबा है तो वो हैं अक्षय प्रताप सिंह।
-
अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ सीट से चार बार एमएलसी और एक बार सांसद रह चुके हैं। वह 1998, 2003, 2009 और 2015 यहां से एमएलसी का चुनाव जीते थे।
-
साल 2004 में अक्षय प्रताप ने कांग्रेस की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह को पटखनी दी थी और पहली बार संसद पहुंचे थे।
-
हालांकि 2009 में रत्ना सिंह ने अक्षय प्रताप से अपना बदला लेते हुए उन्हें हरा दिया था।
-
राजा भैया ने 2019 में अक्षय प्रताप पर फिर से विश्वास जताया और उन्हें अपनी पार्टी जनसता दल से प्रतापगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़वाया। उस चुनाव में उनकी करारी हार हुई थी।
-
Photos: Social Media