-
टीवी आर्टिस्ट और भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन अपनी तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। राहुल करीब एक साल से मॉडल और एक्ट्रेस अमृता माने को डेट कर रहे हैं। दोनों ने होली सेलेब्रेशन भी साथ में ही किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल और अमृता जल्द ही शादी के बंधन में बंद सकते हैं। (PHOTOS: TWITTER)
-
राहुल की यह तीसरी शादी होगी। राहुल ने पहली शादी अपने बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से 2006 में शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद राहुल ने दूसरी शादी टीवी रिएलिटी शो पर डिम्पी गांगुली से की। लेकिन डिम्पी से भी उनका तलाक हो गया। (PHOTOS: TWITTER)
राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी ने कुछ महीने पहले दुबई के एक कारोबारी से शादी कर ली, जिसके बाद राहुल ने भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है। (PHOTOS: TWITTER) राहुल और अमृता में एक हिंदी-तमिल मूवी के सेट पर दोस्ती हुई थी और उसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली अमृता मॉडल और एक्ट्रेस हैं। (PHOTOS: TWITTER) अमृता और राहुल के रिश्ते का खुलासा उस वक्त हुआ था जब राहुल ने मॉडल अमृता माने के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, ''नई शुरुआत।'' (PHOTOS: TWITTER) -
उस वक्त राहुल ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया था, 'मैं अमृता से केरल में मिला। मुलाकात दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई थी। मुलाकात के बाद लगा कि हममें बहुत कुछ कॉमन है। मैं यह नहीं कह रहा कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन यह मानता हूं कि वे मेरे लिए स्पेशल हैं। यह नए साल की नई शुरुआत है, इसिलए मैंने उनके साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।'
-
राहुल उस वक्त गोवा में छुट्टिया मना रहे थे तो उन्होंने बताया था कि वे गोवा में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं और अमृता भी उनमें से एक हैं। राहुल ने कहा, 'फिलहाल मैं काम पर फोकस कर रहा हूं और मेरी उनके साथ बेहद अच्छी दोस्ती है।'
उस वक्त जब राहुल से पूछा गया था कि दो बार शादियां टूटने के बाद क्या वे अब भी प्यार में भरोसा करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, 'मैं किसी भी रिश्ते को लेकर अब बेहद सतर्क हूं। लेकिन शादी में मेरा भरोसा नहीं टूटा है। मैं प्यार में विश्वास करता हूं और महसूस करता हूं कि भगवान मुझे एक मौका और देंगे। फिलहाल मैं और अमृता एक दूसरे को समझ रहे हैं। मेरे मामले में किस्मत फैसला लेगी।' -
-
-
-
-
-