-
राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में बिजी हैं। चुनाव में सफलता पाने के लिए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का रास्ता पिछले काफी समय से अपनाया है। लिहाजा, पिछले चुनावों में उन्होंने गुजरात में बीजेपी को टक्कर दी थी। इस बार पर बीजेपी को हराने के लिए सभी देवी-देवताओं, गिरजा घरों और दरगाहों के चक्कर काट रहे हैं। बुधवार को कर्नाटक में राहुल गांधी ने रोड शो तो किया ही, साथ ही वह भगवान और अल्लाह के दर पर भी पहुंचे। रोड शो करने के बाद राहुल गांधी ने मंदिर, दरगाह और चर्च में अपनी कामयाबी के लिए दुआ मांगी। देखें तस्वीरें। (Photo Source- Instagram)
राहुल गांधी कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मैंगलोर में राहुल गांधी रोड शो करने के बाद रोजारियो चर्च पहुंचे। इसके बाद वह मैंगलोर स्थित गोकर्णनाथेश्वर मंदिर गए। (Photo Source- Instagram) राहुल गांधी कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। जहां पर राहुल गांधी रोड शो करने के बाद पहले मैंगलोर के रोजारियो चर्च पहुंचे। इसके बाद वह मैंगलोर स्थित गोकर्णनाथेश्वर मंदिर गए। (Photo Source- Instagram) इस दौरान राहुल गांधी पारंपरिक परिधान में नजर आए। उनके माथे पर मंदिर के मठाधीश जगतगुरु शंकराचार्य ने तिलक लगाया और प्रसाद दिया। (Photo Source- Instagram) -
मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल ऊल्लाल दरगाह भी गए।(Photo Source- Instagram)
-
दरगाह में राहुल गांधी। (Photo Source- Instagram)
