-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 'खाट सभा' के खत्म होते ही हंगामा हो गया। मंगलवार (6 सिंतबर) को जैसे ही सभा खत्म करके राहुल गांधी वहां से निकले लोगों ने बैठने के लिए मंगाई गई खाटों को अपने कब्जे में लेकर भागना शुरू कर दिया। लोग खाट को एक दूसरे से छीनने के लिए लड़ते हुए भी नजर आए। देखिए उस 'खाट सभा' की कुछ खास तस्वीरें-
-
राहुल गांधी की यह खाट सभा यूपी के देवरिया में हुई थी। (source: Express photo)
-
मिली जानकारी के मुताबिक, आगे भी ऐसी खाट सभा होंगी। इसके लिए कुल 4 हजार खाट बनवाई गई हैं। (source: Express photo)
-
कुल 4,000 खाटों में से 1500 का इस्तेमाल देवरिया में ही कर लिया गया। (source: Express photo)
-
जिस खाट के लिए लोग लड़े-मरे जा रहे थे उस एक खाट की कुल कीमत 700-800 रुपए होगी। (source: Express photo)
-
राहुल गांधी द्वारा की गई खाट सभा 2017 में होने वाले यूपी चुनाव के लिए प्रचार का एक हिस्सा भर थी। (source: Express photo)
-
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 2,500 किलोमीटर की 'किसान यात्रा' करने की बात कही है। (source: Express photo)