-
Rahul Dev And Mugdha Godse: तमाम बॉलीवुड फिल्मों में ये सुनने को मिला है कि प्यार उम्र नहीं देखती। इसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने साबित भी किया है। बॉलीवुड में तमाम ऐसे कपल्स हैं जो बड़े एज गैप के बावजूद एक दूजे के प्यार में गिरफ्तार हुए और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। ऐसा ही एक कपल इन दिनों चर्चा में है। इस कपल का नाम है राहुल देव और मुग्धा गोडसे।
-
तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके राहुल देव खुद से 14 साल छोटी एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे हैं।
-
राहुल और मुग्धा पिछले 5 सालों के एक दूसरे के साथ हैं।
-
आए दिन दोनों एक साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
-
फैंस को दोनों की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आती है।
-
हाल ही में राहुल देव ने मुग्धा संग एज गैप पर कहा कि हम दोनों के बीच 14 सालों का अंतर है और इससे मुझे शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी।
-
राहुल ने आगे कहा- फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे मां-बाप के बीच भी 10 साल का अंतर था। तो देखा जाए तो ये बहुत बड़ा अंतर भी नहीं है। वैसे भी, मेरा मानना है कि जब तक आप खुश हैं, आपका एज गैप खास मायने नहीं रखता है।
-
बता दें कि राहुल देव की पत्नी रीना कैंसर से पीड़ित थीं। साल 2009 में वह इस भयानक बीमारी के आगे हार गईं।
-
राहुल और मुग्धा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। वहीं से दोनों के बीच जो प्यार पनपा वह आज तक बरकरार है।
