-
Mainpuri BJP Candidate Raghuraj Singh Shakya: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Minpuri Byelection) हो रहा है। यह मुलायम सिंह यादव (Mulayam SIngh Yadav) के बाद से खाली है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी (BJP) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के करीबी और मुलायम सिंह के शिष्य रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Shakya) को अपना प्रत्याशी बनाया है। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
रघुराज सिंह शाक्य ने बुधवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
नामांकन से पहले वह सैफई पहुंचे। रघुराज सिंह शाक्य ने सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थाल पर शीश झुकाया और फूल चढ़ाए। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
मुलायम सिंह यादव की समाधि से वह सीधे मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
बीजेपी कैंडीडेट रघुराज सिंह शाक्य मुलायम सिंह यादव को अपना गुरु मानते थे। मुलायम ने ही राजनीति में रघुराज की एंट्री कराई थी। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
रघुराज शाक्य मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के काफी करीब रहे हैं। (Photo: Shivpal SIngh Yadav Facebook)
-
बीजेपी ने मुलायम परिवार के करीबी रहे रघुराज शाक्य को टिकट देकर अपना मास्टरस्ट्रोक खेला है। हालांकि सपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। (Photo: Raghuraj Shakya Facebook)
-
चुनावी विश्लेशकों की मानें तो मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और डिंपल यादव का पलड़ा भारी है। पिलहाल 8 दिसंबर तक नतीजों के लिए इंतजार करना होगा। (Photo: Social Media)