-
पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों से गायब हैं। हाल ही उनकी ग्लैमरस फोटोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाई हुई है। यहां हम माहिरा खान का हैवी डिजाइनर कॉस्ट्यूम में एथनिक लुक दिखा रहे हैं। देखिए माहिरा की मनमोहक तस्वीरें।
रईस में माहिरा की खूबसूरती को ज्यादा नहीं दिखाया गया। वे सीधे सिंपल लिवाज में नजर आई थीं लेकिन असल में वे बेहद ही ग्लैमरस और खूबसूरत हैं। -
एथनिक लुक में माहिर का ये ट्रैडिशनल लुक बाकई उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
-
आपको बता दें कि पाकिस्तान की माहिरा की ये खूबसूरत झलक Diva’ni Couture के लिए शूट की गई है।
-
Diva'ni के एम्बेलिश्ड एथनिक आउटफिट में माहिरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
-
फेयरी स्टाइल में माहिरा।
-
समुंदर की लहरों और नीले आसमान ने माहिरा के ग्लैमरस लुक को और भी संवारा है।