 - सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म रेस 3 का दूसरा गाना Selfish गुरुवार को रिलीज हुआ। यूट्यूब पर यह गाना वायरल हो गया है। गाने को बेहद खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माया गया है। गाने में जैकलीन फिल्म के दोनों स्टार सलमान और बॉबी देओल, दोनों के साथ रोमांस करते दिख रही हैं। फिल्म के गानों के अलावा डेजी शॉ का एक डायलॉग भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया ने इस डायलॉग को लेकर डेजी शाह का खूब मजाक भी बनाया था। आगे की स्लाइड्स में जानें सेल्फिश सॉन्ग में क्या है खास (All Photos- Youtube Tips Official) 
-  गाने में जैकलीन सलमान खान के साथ रेड साड़ी में दिख रही हैं। दूसरे सीन में वह ग्रीन साड़ी में बॉबी देओल के साथ नजर आती हैं। 
- इस गाने को सलमान खान ने लिखा है, जबकि कंपोजिंग विशाल मिश्रा ने की है। 
-  Selfish को आतिफ असलम और लूलिया वंतूर ने आवाज दी है। 
-  गाने में जैकलीन की सलमान के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आती है। बॉबी देओल के साथ भी वह बेहद सहज नजर आती हैं। 
-  गाने के बोल हैं 'एक बार Baby अपने लिए Selfish बनके देखो ना।' 
-  गाने में सलमान खान एक यंगस्टर की तरह दिख रहे हैं। 
-  सल्लू का लुक बॉबी से कहीं ज्यादा खास लग रहा है। 
-  लाल साड़ी में जैकलीन को देख आप दिलवाले के गेरुआ सॉन्ग में काजोल को याद करेंगे। 
-  इस गाने को डेजी शाह भी किसी पार्टी में गाते हुए दिख रही हैं, जहां पर सलमान और बॉबी दोनों आते हैं।