-
Raajkumar Nargis Relationship: राजकुमार बॉलीवुड के बेहद चर्चित अभिनेता रहे हैं। सुपरहिट फिल्म मदर इंडिया में राजकुमार (Rajkumar) नरगिस के पति के रोल में थे। इसी फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) भी थे जिनसे नरगिस ने शादी रचा ली थी। एक बार राजकुमार के लिए नरगिस और राजेंद्र कुमार में काफी अनबन हो गई थी। आइए जानें पूरा मामला।
-
पूरा मामला साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म दिल एक मंदिर का है। इस फिल्म को बनाया था सीवी श्रीधर ने। श्रीधर नरगिस के बहुत अच्छे दोस्त थे।
-
फिल्म में श्रीधर ने राजेंद्र कुमार और राजकुमार को कास्ट किया था। राजकुमार को श्रीधर ने राजेंद्र कुमार के कहन ेपर ही रखा था। लेकिन जब नरगिस को इस फिल्म के बारे में पता चला तो उन्होंने श्रीधर से कहा कि राजकुमार की जगह वह सुनील दत्त को रख लें।
-
नरगिस ने श्रीधर को दोस्ती का हवाला दिया और ये भी कहा कि अगर वह ऐसा करते हैं तो वह खुद उनके साथ फिल्म भी करेंगी। श्रीधर ने नरगिस की बात मान ली और सुनील दत्त को रख लिया।
-
जब राजेंद्र कुमार को इस बारे में पता चला तो वह सीधे श्रीधर के पास पहुंचे औऱ उनसे कहा कि अगर राजकुमार को निकालोगे तो मैं भी फिल्म नहीं करूंगा। वो वक्त ऐसा था जब राजेंद्र कुमार फिल्म हिट होने की गारंटी माने जाते थे। श्रीधर को राजेंद्र कुमार की बात माननी पड़ी और फिर से राजकुमार को लेना पड़ा।
-
इस पूरे घटनाक्रम से नरगिस काफी नाराज हुईं और राजेंद्र कुमार से भिड़ गईं। राजेंद्र कुमार ने भी राजकुमार को हटाने के लिए दबाव बनाने के चलते नरगिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों के बीच दोस्ती में दरार भी आ गई।
-
इस पूरा वाकये के सालों बाद नरगिस और राजेंद्र कुमार के रिश्ते तब सामान्य हुए जब दोनों के बच्चों ने आपस में शादी करने का तया किया।
-
बता दें कि राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन से शादी की है।
-
Photos: Social media