-

Raajkumar feroze Khan Rift: राजकुमार और फिरोज खान दोनों ही अपने जमाने के मशहूर अदाकार थे। फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ही एक्टर्स की तूती बोला करती थी। दोनों अपने-अपने अंदाज और व्यवहार के लिए चर्चित थे। एक बार दोनों आमने-सामने आ गए और राजकुमार ने सबके सामने ही फिरोज खान को डांट लगा दी थी।
-
पूरा मामला साल 1965 का है। तब राजकुमार सुपरस्टार थे और फिरोज खान पहली बार ऊंचे लोग नाम की किसी बड़ी फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म के एक सीन में राजकुमार को फिरोज खान की आंखों में आंखे डालकर डायलॉग बोलना था। इसके बाद फिरोज को क्लू देना था।
-
लेकिन राजकुमार शैतानी के मूड में थे। वह अपना डायलॉग बोलने के बाद फिरोज को क्लू ही नहीं दे रहे थे। टेक पर टेक हो रहा था। बार-बार के रीटेक के कारण नए नवेले फिरोज खान को डायरेक्टर से डांट पड़ गई।
-
राजकुमार यहीं नहीं रुके और फिरोज के मजे लेते हुए उनको एक्टिंग के गुर सिखाने में जुट गए। इसपर फिरोज खान गुस्सा गए और राजकुमार से कहा ‘बेहतर हो आप अपना काम करें और मुझे मेरा काम करने दें’।
-
राजकुमार को इस जवाब की उम्मीद कभी नहीं थी। उन्होंने फिरोज खान को सबके सामने उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया। राजकुमार का पारा हाई हो गया और इस कदर गुस्साए कि फिरोज खान को सेट से बाहर करने की धमकी देने लगे। किसी तरह फिल्म डायरेक्टर और वहां मौजूद लोगों ने राजकुमार का गुस्सा ठंडा किया।
-
बता दें कि फिरोज खान एक्ट्रेस मुमताज से शादी करना चाहते थे। लेकिन मुमताज के घरवालों ने बेटी के करियर का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया था। बाद में ऐसा संयोग बना कि जिसे पिरोज खान अपनी पत्नी बनाना चाहते थे उसी के समधी बन गए।
-
दरअसल फिरोज खान के बेटे फरदीन खान को मुमताज की बेटी नताशा से इश्क हुआ और दोनों ने शादी रचा ली थी।