-
Raajkumar Life Story: राजकुमार (Raaj Kumar) अपने जमाने के कद्दावर एक्टर थे। वो जिस तरह से पर्दे पर अपने डायलॉग बोला करते थे उसने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया था। राजकुमार (Rajkumar) की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी। हालांकि जब वह मरे तो उनके अंतिम सफर पर सिर्फ परिवार के चंद लोग ही शामिल रहे। बेहद गुपचुप तरीके से करोड़ों के सुपरस्टार राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ था।
-
राजकुमार गले के कैंसर से पीड़ित थे। काफी समय से बीमार चल रहे राजकुमार ने एक शाम अपने परिवार वालों को बुलाया और उनसे कहा कि मेरे अंतिम संस्कार के बाद ही लोगों को मेरी मौत की खबर देना।
-
राजकुमार की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार बिना किसी तामझाम के हो। वह नहीं चाहते थे कि उनके जनाजे में भीड़ पहुंचे।
-
राजकुमार ने अपने बच्चों से ये भी कहा कि मैं नहीं चाहता मेरे फैंस मेरा मरा हुआ मुंह देखें। तुम लोग इस बात का ख्याल रखना।
-
जिस रात राजकुमार ने परिवार से ये सब कहा उसके अगले ही दिन उनका निधन हो गया। निधन के बाद परिवार के लोगों ने राजकुमार की आखिरी इच्छा पूरी की थी।
-
पहले राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ उसके बाद ही किसी को पता चला कि अब उनका चहेता कलाकार इस दुनिया में नहीं रहा।
-
Photos: Social Media
