-
Raajkumar Life Story: राजकुमार बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जो अपनी अदाकारी के साथ ही अपने रौबीले अंदाज के लिए भी मशहूर थे। कई दफे राजकुमार (Rajkumar) दूसरे एक्टर्स पर भी अपना रौब झाड़ चुके थे। ऐसा ही किस्सा है जब वह अपनी ही फिल्म को प्रोड्यूसर को फोन कर हड़काने लगे थे।
-
राजकुमार के लिए कहा जाता था कि वह किसी से भी कुछ भी कहने में हिचकिचाते नहीं थे। उन्हें जो बात गलत लगती उसपर अपनी आपत्ति जरूर दर्ज कराते।
-
तिरंगा फिल्म में राजकुमार को डायरेक्ट कर चुके मेहुल कुमार ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया था जब वह अपने नाम की गलत स्पेलिंग को लेकर अपने प्रोड्यूसर पर उखड़ गए थे।
-
दरअसल राजकुमार अपने नाम में आर के बाद दो ए लगाते थे। लेकिन एक फिल्म के पोस्टर पर उन्होंने देखा कि उनके नाम की स्पेलिंग में एक ही ए लिखा गया है।
-
उन्होंने सीधे फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन लगा दिया। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजकुमार ने प्रोड्यूसर की जमकर क्लास ली।
-
राजकुमार ने कहा- ज़ानी…, तुमको मालूम नहीं, हमारे नाम की स्पेलिंग में RAJKUMAR नहीं बल्कि RAAJKUMAR लिखा जाता है, अभी इसी समय बैनर चेंज करो।
-
जैसा कि राजकुमार के आगे किसी की नहीं चलती थी तो प्रोड्यूसर की भी नहीं चली और उन्हें पूरा पोस्टर बदलवाना पड़ा था।
-
Photos: Social Media