-

Raajkumar Mithun Chakraborty Rift: राजकुमार अपने जमाने के बहुत बड़े स्टार थे। उनका रुतबा ऐसा था कि तमाम खामियों के बाद भी कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर उनसे कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं करता। राजकुमार अपनी शर्तों पर काम करते थे। वह सेट पर लोगों का मजाक भी खूब उड़ाया करते। एक बार ऐसा ही कुछ उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कर दिया। तब राजकुमार से लड़ने पहुंच गए थे मिथुन:
-
पूरा मामला गलियों का बादशाह नाम की फिल्म के शूटिंग के दौरान का है। फिल्म में मिथुन और राजकुमार दोनों थे। मिथुन का रोल राजकुमार के मुकाबले काफी छोटा था। हालांकि मिथुन तब तक डिस्को डांसर मूवी करके काफी नाम कमा चुके थे।
-
जब फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सेट पर राजकुमार पहुंचे और उन्हें मिथुन के रोल का पता चला तो उन्होंने सबके सामने डायरेक्टर को बुलाया और मिथुन का मजाक उड़ाते हुए कहा- माना रोल छोटा है लेकिन किसी बड़े एक्टर को तो लेते, क्या स्ट्रगलिंग एक्टर्स को शामिल कर लिये हो।
-
राजकुमार की ये बात मिथुन को काफी चुभी वह सीधे राजकुमार के पास लड़ने पहुंच गए। मिथुन को देख राजकुमार ने कहा- अरे तुम कहां आ गए एक्टिंग की लाइन में। ये कोई बच्चों का खेल नहीं।
-
मिथुन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। राजकुमार को जवाब देते हुए बोले- एक दिन आपसे बहुत बड़ा एक्टर बन के दिखाऊंगा। राजकुमार ने ये जवाब सुन फिर से चुटकी ली और बोले- ठीक है जाओ, कोई छोटा मोटा रोल चाहिए होगा तो हमसे बताना।
-
मिथुन वहां से अपने गुस्से को क्ंट्रोल करके चले गए। उस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। आगे चलकर मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम बने। वक्त ऐसा आ गया था कि मिथुन का चेहरा ही फिल्म के हिट होने की गारंटी बन गया था।
-
Photos: Social Media